बगदाद (Baghdad)। उत्तरी इराक (Northern Iraq) में एक दिल दहाला देने वाली घटना हुई है। शादी के दौरान एक हॉल (wedding hall ) में अचानक आग (sudden fire broke out) लग गई। इस दर्दनाक घटना में कम से कम 100 लोगों की मौत (100 people died) हो चुकी है। 150 से अधिक लोग घायल (More than 150 people injured) भी हैं। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। अधिकारियों ने कहा कि आग इराक के निनेवे प्रांत के हमदानिया इलाके में लगी। यह मोसुल शहर के ठीक बाहर एक ईसाई बहुल क्षेत्र है। यह बगदाद से लगभग 335 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित है।
वीडियो फुटेज में मैरेज हॉल में आग की लपटें तेज होती दिख रही थीं। आग लगने के बाद जब लोग घटनास्थल से गुजर रहे थे तो केवल मलबा ही देखा जा सकता था। इस घटना में अपनी जान बचाने वाले लोग ऑक्सीजन के लिए स्थानीय अस्पतालों में पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता सैफ अल-बद्र ने कहा, “दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।” उनके कार्यालय ने एक ऑनलाइन बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने आग की जांच के आदेश दिए हैं।
निनेवेह के प्रांतीय गवर्नर नजीम अल-जुबौरी ने कहा कि कुछ घायलों को क्षेत्रीय अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्होंने आगाह किया कि आग से मरने वाले लोगों की संख्या अभी बढ़ सकती है।
आग लगने के कारण के बारे में फिलहाल कोई पुष्ट जानकारी नहीं है। हालांकि, प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि कार्यक्रम स्थल पर की गई आतिशबाजी के कारण आग लगी होगी। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया है कि मैरेज हॉल के बाहरी हिस्से को अत्यधिक ज्वलनशील आवरण से सजाया गया था जो देश में अवैध था।
आपको बता दें कि इराक में ईसाइयों की संख्या करीब 150,000 है। 2003 में यह संख्या 15 लाख के करीब थी। इराक की कुल जनसंख्या 4 करोड़ से अधिक है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved