• img-fluid

    हिजाब का विरोध रोकने के लिए ईरान का तुगलकी फरमान, महिलाओें का कराएगा मानसिक इलाज

  • November 15, 2024

    तेहरान । हिजाब के विरोध (opposition to hijab)को रोकने के लिए ईरान (Iran)एक खास योजना (special plan)पर काम कर रहा है। इसके तहत देशभर (Nationwide)में मानसिक स्वास्थ्य केंद्र (Mental Health Center)खोलने की तैयारी चल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक इन मानसिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उन महिलाओं का इलाज किया जाएगा जो हिजाब का विरोध कर रही हैं। तेहरान मुख्यालय में महिला और परिवार विभाग की मुखिया मेहरी तालेबी दारेस्तानी ने इसके बारे में ईरानी मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने कहाकि जल्द ही ‘हिजाब रिमूवल ट्रीटमेंट क्लीनिक्स’ खोली जाएंगी। यहां पर महिलाओं वैज्ञानिक ढंग से मानसिक इलाज किया जाएगा। उधर यह खबर सामने आने के बाद ईरान में इसका विरोध भी शुरू हो गया है। सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है यह स्वास्थ्य केंद्र नहीं, जेल होगा।

    मेहरी तालेबी के मुताबिक इस सेंटर पर हिजाब का विरोध करने वाली महिलाओं का इलाज होगा। खासतौर पर टीनएजर्स और युवा महिलाओं का वैज्ञानिक और मानसिक इलाज किया जाएगा। तालेबी के मुताबिक इस सेंटर पर आना वैकल्पिक होगा। तेहरान के पुण्य और रोकथाम के मुख्यालय में महिला और परिवार विभाग ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के प्रत्यक्ष अधिकार के तहत संचालित होता है। इस संगठन को पूरे ईरान में सख्त धार्मिक नियमों को परिभाषित करने और लागू करने का काम सौंपा गया है। इसमें महिलाओं के पहनावे को नियंत्रित करना भी शामिल है।


    गौरतलब है कि साल 2022-2023 में महसा अमीनी मामले के बाद हिजाब का विरोध बड़े पैमाने पर हो रहाहै। यहां पर हिजाब न लगाने वाली महिलाओं को मॉरल पुलिसिंग के नाम पर परेशान किया जाता है। सबसे ताजा मामला ईरानी छात्रा का है। मॉरल पुलिसिंग से तंग आकर इस छात्रा ने अपने सारे कपड़े उतार दिए और केवल अंडरवियर में यूनिवर्सिटी में घूमती रही। उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस घटना के कुछ ही दिनों के बाद इस स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा के बाद लोग जमकर विरोध कर रहे हैं। ‘वुमन, लाइफ, फ्रीडम’ प्रोटेस्ट ग्रुप्स ने इसको लेकर डर भी जाहिर किया था। एक युवा ईरानी महिला ने कहाकि यह क्लीनक नहीं, एक जेल होगी।

    एक ईरानी ह्यूमन राइट्स वकील हुसैन रईसी ने भी इसको लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहाकि अगर कोई महिला हिजाब पहनने से इनकार करती है तो उसे इलाज के लिए क्लीनिक ले जाना ठीक नहीं है। रईसी ने कहाकि न तो यह इस्लामिक है और न ही ईरानी कानूनी नियमों के हिसाब से है। लंदन की रहने वाली एक ईरानी पत्रकार ने इस कदम को शर्मनाक बताया। सीमा साबेत नाम की इस महिला पत्रकार की ईरान में हत्या की कोशिश हुई थी।

    Share:

    Pakistan : खैबर पख्तूनख्वा अटैक के लिए कार में बम सेट कर रहे थे आतंकी हुआ विस्फोट, 7 की मौत

    Fri Nov 15 , 2024
    खैबर पख्तूनख्वा. पाकिस्तान (Pakistan) के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) में गुरुवार को एक कार बम धमाके (car bomb blasts) में सात लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, यह धमाका जिस कार में हुआ, वह पाकिस्तान तालिबान (Taliban) के एक सदस्य की थी. हमले में पांच आतंकवादी (Terrorists) समेत दो बच्चों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved