ईरान के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फाखरीजादेह की हत्या कर दी गई है. ईरान के प्रेस टीवी ने बताया है कि परमाणु वैज्ञानिक हत्या राजधानी तेहरान के पास हुई है. तेहरान से 70 किलोमीटर पूर्व में स्थित शहर अबसार्द में फाखरीजादेह को गोली मारी गई. रिपोर्ट के मुताबिक, चार हमलावरों ने फाखरीजादेह पर गोलीबारी की. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने धमाके की आवाज भी सुनी. फाखरीजादेह को बचाने की तमाम कोशिशें विफल हो गईं. गोलीबारी में फाखरीजादेह का अंगरक्षक भी घायल हुआ है. ईरान के एक सैन्य कमांडर होसैन देहगान ने ट्वीट करके कहा कि हमारा देश अपराधियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा, “हम इस उत्पीड़ित शहीद के हत्यारों पर वज्र के रूप में प्रहार करेंगे और उन्हें अपनी कार्रवाई पर पछतावा होगा. ईरानी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी करके फखरीजादेह की मृत्यु की पुष्टि की है. बयान में कहा गया कि ‘मोहसिन फाखरीजादेह की सुरक्षा टीम और आतंकवादियों के बीच झड़प के दौरान वो गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. दुर्भाग्य से, चिकित्सा टीम उन्हें बचाने में सफल नहीं हुई. कुछ मिनट पहले, इस प्रबंधक और वैज्ञानिक ने वर्षों के प्रयास और संघर्ष के बाद, उच्च स्तर की शहादत हासिल की.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved