img-fluid

ईरान की धमकी- शिकंजा कसा तो परमाणु हथियार पर बैन हटाएंगे; नेतन्याहू बोले- रोकने के लिए कुछ भी करेंगे

November 29, 2024

तेहरान/यरुशलम. बीते एक साल से ज्यादा समय से इस्राइल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच जंग जारी हैं। वहीं, इस युद्ध की लपटें लेबनान (Lebanon) और ईरान (Iran) तक पहुंच चुकी हैं। हालांकि, शांति की एक पहल के रूप में इस्राइल और हिजबुल्ला (Hezbollah) ने शुरुआती दो महीने के लिए युद्ध विराम कर लिया है।इस बीच, ईरान और इस्राइल के बीच तनातनी दिख रही। एक तरफ तेहरान धमकी दे रहा है कि अगर पश्चिमी देशों ने उस पर फिर से प्रतिबंध लगाए तो वह परमाणु हथियार हासिल करने पर लगे प्रतिबंध को खत्म कर सकता है। वहीं, इस पर इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी साफ-साफ कह दिया कि वह ईरान को रोकने के लिए ‘सब कुछ’ करेंगे।

इन तीन देशों के साथ करने वाला चर्चा
ईरान शुक्रवार को अपने परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत के लिए ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी से मिलने वाला है। इसके पीछे का कारण यह है कि तीनों देशों की सरकारों ने संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था द्वारा तेहरान की निंदा करवाने के लिए अमेरिका के साथ हाथ मिला लिया है।

ट्रंप के सत्ता से पहले बातचीत का संकेत
पिछले सप्ताह की फटकार के बाद तेहरान ने एक विद्रोही प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। मगर, उसके अधिकारियों ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने से पहले दूसरों के साथ बातचीत करने की इच्छा का संकेत दिया है। ईरान शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए परमाणु ऊर्जा के अपने अधिकार पर जोर देता है, लेकिन संयुक्त राष्ट्र की अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के अनुसार, यह एकमात्र गैर-परमाणु-हथियार वाला देश है, जो 60 प्रतिशत तक यूरेनियम को समृद्ध कर रहा है।

तेहरान में हताशा बहस को दे रही हवा
ईरान के शीर्ष राजनयिक ने इस मामले पर बात करने से पहले गुरुवार को एक इंटरव्यू में कहा कि अगर पश्चिमी देशों ने उन पर फिर से प्रतिबंध लगाए तो ईरान परमाणु हथियार हासिल करने पर लगा प्रतिबंध समाप्त कर सकता है। विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने चेतावनी दी कि प्रतिबंध हटाने जैसी प्रतिबद्धताओं को पूरा न किए जाने पर तेहरान में हताशा इस बहस को हवा दे रही है कि क्या देश को अपनी परमाणु नीति में बदलाव करना चाहिए।

‘हमारा अभी ऐसा कोई इरादा नहीं’
उन्होंने ब्रिटेन के एक अखबार से कहा, ‘फिलहाल हमारा 60 प्रतिशत से आगे जाने का कोई इरादा नहीं है और अभी हमारा यही दृढ़ संकल्प है। मगर, ईरान में और अधिकतर अभिजात वर्ग के बीच यह बहस चल रही है कि क्या हमें अपने परमाणु सिद्धांत को बदलना चाहिए क्योंकि अब तक यह व्यवहार में नहीं दिखा है।’

तेहरान और प्रमुख शक्तियों के बीच 2015 के परमाणु समझौते का उद्देश्य ईरान को अपने परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने के बदले में पश्चिमी प्रतिबंधों से राहत देना था ताकि वह हथियार क्षमता विकसित करने से रोक सके। तेहरान ने लगातार परमाणु हथियार बनाने के किसी भी इरादे से इनकार किया है।

‘ईरान को रोकने के लिए सबकुछ करेंगे’
इस बीच, प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए इस्राइल ‘सब कुछ’ करेगा। उन्होंने कहा, ‘मैं इसे परमाणु (शक्ति) बनने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा, मैं सभी संसाधनों का उपयोग करूंगा।’

इस्राइल इस क्षेत्र का एकमात्र भले ही अघोषित परमाणु-सशस्त्र राज्य है। इसने लंबे समय से किसी भी प्रतिद्वंद्वी को अपने बराबर आने से रोकना अपनी सर्वोच्च रक्षा प्राथमिकता बना रखी है। नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा था कि अगले दिन लेबनान में लागू होने वाला युद्धविराम इस्राइल को ईरान पर ध्यान केंद्रित करने की अनुमति देगा। उन्होंने यह नहीं बताया था कि उन्होंने क्या कार्रवाई की परिकल्पना की है। वहीं, नेतन्याहू ने गुरुवार को धमकी दी कि अगर हिजबुल्ला लेबनान के नाजुक संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है तो ‘गहन युद्ध’ किया जाएगा

Share:

UP पुलिस पर भड़का सुप्रीम कोर्ट, कहा- ऐसा आदेश पारित करेंगे कि डीजीपी को जिंदगी भर याद रहेगा

Fri Nov 29 , 2024
नई दिल्‍ली । यूपी पुलिस (UP Police) के काम करने और केस को निपटाने के तरीके पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) भड़क गया। यूपी पुलिस को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा, अगर याचिकाकर्ता (Petitioner) को छुआ गया तो ऐसा आदेश पारित करेंगे कि डीजीपी को जिंदगी भर याद रहेगा। कोर्ट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved