img-fluid

ईरान के सुप्रीम लीडर का हिब्रू में X पोस्‍ट, हमले के बाद इजरायल पर बरसे; खाता सस्पेंड

October 28, 2024

तेहरान । ईरान के सुप्रीम लीडर (supreme leader of iran)अयातुल्ला अली खामेनेई (Ayatollah Ali Khamenei)का हिब्रू भाषा का एक्स अकाउंट सस्पेंड (X account suspended)कर दिया गया है। यह ऐक्शन अकाउंट (Action Account)खोलने के एक दिन बाद ही लिया गया। अकाउंट सस्पेंड करने के साथ लिखे नोट में कहा गया है कि एक्स के नियमों को तोड़ने के चलते ऐसा किया गया है। बताया जाता है कि इस अकाउंट के जरिए खामेनेई इजरायल के खिलाफ नफरत फैला रहा था। इस अकाउंट पर दो पोस्ट की गई हैं। पहली पोस्ट में लिखा गया है कि दयालु अल्लाह के नाम पर। वहीं, दूसरी पोस्ट में ईरान पर हमले के लिए इजरायल पर निशाना साधा गया है।


अपने मेन ऐक्स अकाउंट पर भी खामेनेई अक्सर हिब्रू में पोस्ट करता है। इसमें वह इजरायल के खिलाफ सख्त भाषा का इस्तेमाल करता है। खामेनेई ने कहा है कि ईरान पर इजरायल के हमले को न तो बहुत बढ़ा-चढ़ाकर देखा जाना चाहिए और न ही इसे कम करके बताया जाना चाहिए। हालांकि खामेनेई ने इस हमले के बाद जवाबी कार्रवाई का आह्वान करने से परहेज किया। उसने कहाकि इजरायली शासन की गलतफहमियों को दूर किया जाना चाहिए। उन्हें ईरानी राष्ट्र और उसके युवाओं की ताकत एवं इच्छाशक्ति के बारे में समझाना जरूरी है।

खामेनेई ने कहा कि यह तय करना प्राधिकारियों का काम है कि ईरानी लोगों की इच्छाशक्ति और ताकत के बारे में इजरायली शासन को कैसे समझाया जाए और इस राष्ट्र के हितों की पूर्ति करने वाली कार्रवाई कैसे की जाएग। खामेनेई की टिप्पणियां संकेत देती हैं कि ईरान इस हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया पर सावधानीपूर्वक विचार कर रहा है। ईरान की सेना पहले ही कह चुकी है कि गाजा पट्टी या लेबनान में संघर्ष विराम इजराइल पर किसी भी जवाबी हमले से बेहतर है लेकिन ईरानी अधिकारियों ने यह भी कहा है कि उनके पास जवाब देने का अधिकार है।

Share:

Pollution: देश के पांच शहर सबसे प्रदूषित, चार NCR में, जानें पहले-दूसरे पर कौन?

Mon Oct 28 , 2024
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) और एनसीआर (NCR) के लोग देश में सबसे ज्यादा प्रदूषण (Pollution) झेलने को मजबूर हैं। देश के पांच शहरों की वायु गुणवत्ता (Air Quality) रविवार को बेहद खराब श्रेणी में रही और इनमें से चार शहर दिल्ली-एनसीआर में हैं। देश में सबसे खराब हवा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की रही, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved