तेहरान। ईरान(Iran) में वर्ष 1979 की इस्लामी क्रांति (Islamic Revolution) के बाद देश के पहले राष्ट्रपति रहे अबुलहसन बनीसद्र का निधन (Abulhassan Banisadr, the first President of Iran, dies) हो गया। उनके परिवार ने बताया, 88 वर्षीय अबुलहसन बनीसद्र (Abulhassan Banisadr) ने पेरिस के अस्पताल में अंतिम सांस ली।
वह जनवरी 1980 में राष्ट्रपति बने थे, पर देश में मौलवियों की बढ़ती ताकत को चुनौती देने के चलते उन्हें 16 माह बाद ही महाभियोग का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उन्होंने तेहरान छोड़ दिया था। ईरान में काले कपड़े पहने मौलवियों के बीच बनीसद्र पश्चिमी सूट और बोलचाल से एकदम अलग दिखते थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved