बेरुत । लेबनान में पेजर (Pagers in Lebanon)और वॉकी-टॉकी (Walkie-Talkie)फटने की घटना के बाद से हड़कंप है। अब ईरान के एक सांसद ने दावा (The MP claimed)कर दिया है कि पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी(Former President Ibrahim Raisi) भी पेजर का इस्तेमाल (Use of pager)करते थे, जो हेलीकॉप्टर में फट गया था। खास बात है कि रईसी की चॉपर क्रैश में मौत हो गई थी। पेजर और वॉकी टॉकी हमले में 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और इसके तार इजरायल से जोड़े जा रहे थे। हालांकि, इजरायल ने इसे लेकर साफतौर पर कुछ नहीं कहा है।
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी हेलीकॉप्टर क्रैश मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरानी सांसद अहमद बख्शीश अर्दस्तानी ने संकेत दिए हैं कि जिस पेजर का इस्तेमाल लेबनान में हिजबुल्ला को निशाना बनाने के लिए किया गया था, वही पूर्व ईरानी राष्ट्रपति रईसी के चॉपर में फटा था। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की जान लेने वाले घातक हेलीकॉप्टर क्रैश से जुड़ी एक संभावना यह भी है कि उनका पेजर में विस्फोट हो गया था।’
ईरान ने इन पेजरों को खरीदने में भूमिका निभाई
ईरानी मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘रईसी पेजर का इस्तेमाल करते थे। हालांकि, वो पेजर उनसे अलग हो सकता है, जिसका उपयोग हिजबुल्ला करता हो। बहरहाल, चॉपर क्रैश की एक संभावित वजह उनके पेजर का फटना हो सकती है।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने संकेत दिए हैं कि ईरान ने इन पेजरों को खरीदने में भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा, ‘(ईरानी बलों ने) निश्चित रूप से हिजबुल्ला के पेजर खरीदने में बड़ी भूमिका निभाई थी। ऐसे में हमारी इंटेलीजेंस एजेंसियों को भी इस मामले की जांच करनी चाहिए।’
कहां से आई पेजर की बात
दरअसल, रईसी के पेजर इस्तेमाल करने की बात तब सामने आई जब कुछ दिन पहले जब उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी। फोटो में बैकग्राउंड में एक पेजर रखा नजर आ रहा है। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं है कि वो वही पेजर था या नहीं, जिसका इस्तेमाल हिजबुल्ला कर रहा था। वहीं, मई में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश की कई वजहें सामने आई थीं। इनमें मौसम, कोहरा जैसी बातें शामिल थीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved