नई दिल्ली। पश्चिम एशिया (West Asia) में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। इस बीच भारत (India) में ईरान (Iran) के राजदूत इराज इलाही (Ambassador Iraj Elahi) ने शुक्रवार को कहा कि उनके देश और इस्राइल (israel) के बीच तनाव नया नहीं है। इस दौरान उन्होंने भारतीय पर्यटकों (Indian Tourists) को आश्वासन दिया कि यात्रा करने के लिए ईरान सुरक्षित है।
दिल्ली में ईरान टूरिज्म रोड शो के मौके पर एक साक्षात्कार में ईरानी दूत इलाही ने भारत और ईरान के विभिन्न शहरों के बीच सीधी उड़ाने स्थापित करने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा, वर्तमान में तेहरान और दिल्ली के बीच दो सीधी उड़ानें हैं और एक ईरानी राजधानी और मुंबई के बीच है।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ईरान ने एक राष्ट्र के रूप में अपनी यात्रा में लगाए गए युद्धों और प्रतिबंधों को पार कर लिया है। बदलती वैश्विक गतिशीलता के बीच भारत-ईरान संबंधों की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर, दूत ने कहा, ‘भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध न केवल अच्छे हैं, बल्कि शानदार भी हैं।’ ईरानी दूत ने कहा, ‘ईरान के सर्वोच्च नेता भारत का सम्मान करते हैं और ईरान के राजदूत के रूप में मैं भी पीएम मोदी और भारत सरकार के सम्मान को पूरी तरह महसूस करता हूं।’
उन्होंने कहा, ईरान और भारत के बीच लंबे समय से संबंध हैं। हमारे संबंधों का एक पहलू लोगों से लोगों के बीच संबंध और बातचीत का है। दुर्भाग्य से, कोविड ने इस रिश्ते को प्रभावित किया। हमने दोनों के बीच अच्छे पर्यटन सहयोग को फिर से सक्रिय करने और पुनर्जीवित करने के लिए इस रोड शो का आयोजन किया है। दूत ने कहा, ‘हमारा मानना है कि भारत को वर्तमान ईरान और ईरान के विकास के बारे में और अधिक जानने की जरूरत है, साथ ही ईरानियों को भी भारत और भारत के विकास और सहयोग की क्षमताओं के बारे में और अधिक जानने की जरूरत है।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved