img-fluid

ईरान की चेताया, इस्राइल ने छोटा कदम भी उठाया तो भुगतना पड़ेगा अंजाम

April 19, 2022


तेहरान । ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Iran President Ibrahim Raisi) ने चेतावनी दी कि यदि इस्राइल (Israel) उनके देश के खिलाफ ‘कोई छोटा-सा कदम’ भी उठाता है, तो ईरानी सशस्त्र बल (Iranian Armed Forces) उसे निशाना बनाएंगे। उन्होंने यह बात तब कही जब ईरान (Iran) की परमाणु क्षमताओं (Iran Nuclear Capabilities) पर लगाम लगाने के लिए एक समझौते पर वार्ता रुकी हुई है।

बता दें, ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम का शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए उपयोग करने का दावा करता है। इस्राइल यह कहते हुए समझौते का विरोध करता है कि यह ईरान के परमाणु कार्यक्रम या पूरे क्षेत्र में उसकी सैन्य गतिविधियों को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं है।



इस्राइल मानता है कि ईरान समझौते पर एकतरफा कदम उठाएगा। रईसी ईरान के सशस्त्र बलों की वार्षिक परेड में एक भाषण के दौरान सीधे इस्राइल को संबोधित कर रहे थे। तेल अवीव का जिक्र करते हुए रईसी ने कहा, यदि हमारे खिलाफ कोई छोटा कदम भी उठाया गया तो हमारे सशस्त्र बलों का निशाना जायनी (यहूदीवादी) शासन का केंद्र होगा। उन्होंने कहा, हम इस्राइल के हर कदम पर बारीकी से नजर रखते हैं।

इस बारे में कहना होगा कि पिछले साल के अंत में इस्राइली मीडिया ने दावा किया था कि इस्राइल ने ईरान की परमाणु सुविधाओं पर हमला करने की तैयारी के लिए 1.5 अरब डॉलर की फंडिंग को मंजूरी दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बजट को लड़ाकू विमान और खुफिया जानकारी एकत्र करने के साथ ही भूमिगत हथियार केंद्रों पर हमले के लिए हथियारों को बनाने में इस्तेमाल किया जाएगा।

Share:

Corona: दिल्ली में लगातार बढ़ रहा खतरा, आठ फीसदी के करीब पहुंची संक्रमण दर

Tue Apr 19 , 2022
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Corona) के आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है. सोमवार को राजधानी में 24 घंटे में कोरोना के 501 केस (501 cases of corona in 24 hours) मिले हैं. इसी के साथ दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 7.72% तक (Positivity rate up to 7.72%) पहुंच गई है. दिल्ली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved