• img-fluid

    पेजर धमाके के डर से ईरान का बड़ा फैसला, इस बड़ी कंपनी के मोबाइल फोन पर रोक का ऐलान

  • October 29, 2024

    तेहरान । पेजर ब्लास्ट (pager blast)से थर्राए ईरान ने अब मोटोरोला कंपनी (motorola company)के मोबाइल फोन (mobile phone)के इस्तेमाल और इम्पोर्ट(Use and import) पर रोक लगा दी है। इससे पहले ईरान ने सभी फ्लाइट्स में पेजर और वॉकी-टॉकी लेकर यात्रा करने पर प्रतिबंध(ban) लगाया था। अक्टूबर में ही लेबनान में पेजर ब्लास्ट हुआ था, जिसके चलते 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। आशंका जताई जा रही थी कि ऑपरेटिव्स ने हिजबुल्ला को पेजर मिलने से पहले ही उसमें विस्फोटक लगा दिए थे।

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान सरकार में मंत्री मोहम्मद मेहदी बारदरान ने तेहरान में मोटोरोला पर रोक का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि ईरान की सीमाओं में मोटोरोला की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। रिपोर्ट में डिजियाटो के हवाले से बताया गया है, ‘ऑनलाइन स्टोर्स में भी मोटोरोला फोन की बिक्री रोक दी गई है। ये मोटोरोला फोन को या तो लिस्ट से हटा देंगे या आउट ऑफ स्टॉक बताएंगे।’

    पेजर और वॉकी-टॉकी ब्लास्ट

    17-18 सितंबर के दौरान लेबनान में पेजर ब्लास्ट हुए थे, जिनमें से अधिकांश का इस्तेमाल हिजबुल्ला के सदस्य करते थे। घटना में दो बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि, करीब 1 हजार लोग घायल हो गए थे। पेजर धमाके के आरोप इजरायल पर लगाए गए थे।

    इसके अगले ही दिन बेरूत और लेबनान के अन्य हिस्सों में और धमाके हुए थे। कुछ धमाके हिजबुल्ला के तीन सदस्यों के अंतिम संस्कार में भी हुए थे। घटना में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई थी और 600 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। एपी से बातचीत में हिजबुल्ला के पदाधिकारी ने वॉकी टॉकी में ब्लास्ट होने की पुष्टि की थी।

    Share:

    MP : पूर्व CM उमा भारती के खिलाफ YouTube पर अपलोड किया फर्जी वीडियो, FIR दर्ज

    Tue Oct 29 , 2024
    भोपाल. मध्य प्रदेश (MP) की पूर्व मुख्यमंत्री (former CM) उमा भारती (Uma Bharti) के खिलाफ यूट्यब (YouTube) पर एक रील बनाने के मामले में भोपाल पुलिस क्राइम ब्रांच (Bhopal police crime branch) ने मामला दर्ज कर लिया है. दरअसल, पूर्व सीएम के खिलाफ रील (Reel) बनाकर उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान कथित रूप से ठेकेदारों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved