तेहरान (Tehran)। ईरान (Iran) के केंद्रीय शहर इस्फहान (central city Isfahan) में एक सैन्य संयंत्र में एक जोरदार विस्फोट (A massive explosion at a military plant) सुना गया, लेकिन सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ है। ईरानी राज्य प्रसारक आईआरआईबी ने रविवार तड़के अपनी वेबसाइट पर ये जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ये एक नाकाम ड्रोन हमला (foiled drone attack) था।
इससे पहले आईआरआईबी ने अधिक विवरण दिए बिना बताया कि विस्फोट रक्षा मंत्रालय के गोला-बारूद निर्माण केंद्रों में से एक में हुआ और सरकार के राजनीतिक और सुरक्षा उप प्रमुख की घोषणा के अनुसार कोई हताहत नहीं हुआ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved