• img-fluid

    ईरान ने शुरू किया 60 प्रतिशत यूरेनियम संवर्धन

  • April 17, 2021

    तेहरान। परमाणु केंद्र (Nuclear Center) पर हमले(Attack) के बाद ईरान(Iran) ने अपनी घोषणा के मुताबिक यूरेनियम का संवर्धन (Uranium Enrichment started) 60 फीसद तक शुरू कर दिया है। इस बात की जानकारी ईरानी संसद के स्पीकर मुहम्मद बाघर कलीबाफ (Iranian parliament speaker Muhammad Baugher Kalibaf) ने दी है। ईरान(Iran) के नातांज परमाणु केंद्र (Natanz Atomic Center) पर पिछले दिनों हमला(Attack) किया गया था। हमले में यूरेनियम संवर्धन में काम करने वाले सेंट्रीफ्यूज को नुकसान पहुंचा था। इजरायल को हमले का जिम्मेदार बताते हुए ईरान ने हमले के विरोध में बीस फीसद से तीन गुना ज्यादा यूरेनियम संवर्धन की धमकी दी थी। उसने अपनी धमकी पूरी कर दी है।


    ईरान के कदम से अमेरिका के साथ तनाव और बढ़ेगा। इससे परमाणु समझौत पर होने वाली वियना वार्ता पर भी प्रभाव पड़ेगा। कलीबाफ ने कहा कि हमने हमला होने के बाद आधी रात तक नातांज परमाणु केंद्र को पूरी ताकत से शुरू कर दिया। हम षड़यंत्र करने वालों के इरादों को सफल नहीं होने देंगे। विशेषज्ञों के अनुसार साठ फीसद यूरेनियम संवर्धन उच्च स्तर है, लेकिन परमाणु हथियार बनाने का स्तर करीब 90 फीसद होना चाहिए।

    मालूम हो कि ईरान ने नतांज स्थित भूमिगत परमाणु संयंत्र में हुए ब्‍लैक आउट को आतंकी हमला करार दिया था। ईरान ने इस घटना के बाद कहा था कि उसके पास अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई का अधिकार है। ईरान ने इस हमले के पीछे इजराइल को जिम्‍मेदार बताया था। इरान का आरोप है कि यरुशलम किसी भी कीमत पर नहीं चाहता है कि परमाणु समझौते की वार्ता परवान चढ़े।  

    मालूम हो कि ईरान ने दशकों पहले सैन्य परमाणु कार्यक्रम की शुरुआत करने वाले वैज्ञानिक की हत्या के लिए भी इजरायल को दोषी ठहराया था। साल 2015 में अमेरिका के तत्‍कालीन बराक ओबामा प्रशासन ने ईरान से एक परमाणु संधि साइन की थी। इस संधि को एतिहासिक बताया गया था। साल 2018 में तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने इस संधि से खुद को अलग कर दिया था। इससे अमेरिका और ईरान के बीच रिश्‍ते और तल्‍ख हो गए थे।

    Share:

    इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास के कई ठिकानों को किया तबाह, कहा-हमले बर्दाश्त नहीं करेंगे

    Sat Apr 17 , 2021
    तेल अवीव। इजरायल (Israel) ने स्वतंत्रता दिवस(Independence Day) के अवसर पर आतंकियों के फायर किए गए रॉकेट (Terrorists fired rockets) का मुंहतोड़ जवाब दिया है। इजरायली वायुसेना के विमानों (Israeli Air Force Planes) ने गाजा (Gaza) के कई स्थानों पर भीषण बमबारी की। इस हमले में आतंकी संगठन हमास (Terrorist organization Hamas) के कई लड़ाकों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved