• img-fluid

    पश्चिमी देशों के लिए जो है ‘कब्रिस्तान’, वहां ईरान-सऊदी ने उतारी सेना

  • October 23, 2024

    डेस्क: मध्यपूर्व में पिछले एक साल से चल रहे तनाव ने दुनिया के कई देशों की विदेश नीति पर असर डाला है. क्षेत्र की मिलिशिया और इजराइल के बीच की इस जंग में अब ईरान भी सीधे तौर से शामिल है. गल्फ ऑफ आदेन को इजराइल से जोड़ने वाले रेड सी पर पहले से ही हूतियों ने सीज लगा रखा है. अब ईरान भी लाल सागर में अपनी सेना उतारने जा रहा है.

    ईरानी मीडिया के मुताबिक ईरान और सऊदी अरब रेड सी में जॉइंट मिलिट्री ड्रिल करने का प्लान बना रहे हैं. इस खबर की पुष्टि रियाद की ओर से नहीं की गई है. मिडिल ईस्ट में हो रहे इस डेवलपमेंट से पता चल रहा है कि क्षेत्र के दो बड़े प्रतिद्वंदी करीब आ रहे हैं. 2016 में दोनों ही देशों ने डिप्लोमेटिक रिश्तों को तोड़ दिया था, हालांकि पिछले साल चीन की मध्यस्थता में दोनों देशों ने रिश्तों को बहाल किया है.


    ईरानी न्यूज एजेंसी ISNA ने ईरान की नौसेना के कमांडर एडमिरल शाहराम ईरानी के हवाले से कहा कि सऊदी अरब ने ईरान से लाल सागर में संयुक्त अभ्यास आयोजित करने के लिए कहा है. एडमिरल शाहराम ने कहा, “दोनों देशों के अधिकारियों के बीच ड्रिल के लिए बातचीत चल रही है और जल्द ही इसका आयोजन किया जाएगा.” हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया है कि ये ड्रिल कब की जाएगी.

    पिछले साल नवंबर से ईरान समर्थित हूती विद्रोही लाल सागर और आदेन की खाड़ी में इजराइल और अमेरिका से जुड़े जहाजों पर हमले कर रहे है. जिसके बारे में उनका कहना है कि यह गाजा में इजराइल-हमास युद्ध में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने का तरीका है और गाजा सीजफायर तक जारी रखा जाएगा. हूतियों ने इजराइल के शहरों पर भी मिसाइलें भी दागी हैं, जिसके जवाब में पिछले महीने में इजराइल ने पश्चिमी यमन में कई हवाई हमले किए थे.

    Share:

    रतलाम से इंदौर आ रही खटारा डेमू में फिर निकली चिंगारियां

    Wed Oct 23 , 2024
    पौन घंटा देरी से पहुंची ट्रेन, मजदूरों ने चिल्लाकर रुकवाई ट्रेन इंदौर। महू-इंदौर-रतलाम (Mhow-Indore-Ratlam) के बीच धकाई जा रही खटारा डेमू ट्रेनों (dilapidated DEMU trains) ने एक बार फिर यात्रियों (Passengers) की जान सांसत में डाल दी। मंगलवार दोपहर रतलाम से इंदौर (Ratlam to Indore) आ रही डेमू ट्रेन के पहियों से चिंगारियां (Sparks) और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved