डेस्क: मसूद पेजेश्कियन ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद रविवार को अपने मंत्रियों की लिस्ट संसद में पेश की है. ईरान की नई कैबिनेट में विदेश मंत्री का पद पूर्व परमाणु वार्ताकार अब्बास अराघची को दिया गया है. वहीं सेंट्रल बैंक के पूर्व गवर्नरअब्दोलनसर हेममती को अर्थव्यवस्था मंत्री के रूप में नामित किया है. ईरान की आधिकारिक मीडिया एजेंसी IRNA में जारी की गई मंत्रिमंडल की लिस्ट से पता चलता है कि अपने मंत्री चुन्ने में पेजेश्कियन ने कई वादों को पूरा नहीं किया है.
मसूद पेजेश्कियान के मंत्रीमंडल में किसी सुन्नी मंत्री का नाम नहीं है, जबकि उन्होंने वादा किया था की ईरान की सरकार में अल्पसंख्यक सुन्नियों को भी जगह दी जाएगी. पेजेश्कियान की संसद में सिर्फ एक महीला को ही जगह दी गई है, दूसरी और युवा सांसदों को भी मंत्रीमंडल से दूर रखा गया है. इस लिस्ट के नामों की जांच सुप्रीम लीडर अली खामनाई के वर्चस्व वाली गार्जन काउंसिल करेगी, जिसके बाद ये मंत्री अपना कार्यभार संभालेंगे.
सड़क और परिवहन मंत्रालय के मंत्री के रूप में मसूद पेजेश्कियान ने एक महिला सांसद फ़रज़ानेह सादेग का नाम पेश किया है. वहीं पूरी लिस्ट को देखने से पता चलता है कि उनके मंत्रीमंडल की औसत आयू 55 साल है, जबकि पेश्कियान ने दावा किया था कि उनकी सरकार में नौजवानों को जगह दी जाएगी. इसके अलावा मंत्रिमंडल के 19 मंत्रियों में एक नाम भी किसी सुन्नी नेता का नहीं है.
किसको मिला कौन सा मंत्रालय?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved