img-fluid

Iran: बंदरगाह शहर बंदर अब्बास में भीषण ब्लास्ट… 5 लोगों की मौत, 700 से ज्यादा घायल

April 27, 2025

तेहरान। ईरान (Iran) के बंदरगाह शहर बंदर अब्बास (Port city Bandar Abbas) में शनिवार को एक भीषण धमाका और आग लगने की घटना हुई है. इस ब्लास्ट में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि घायलों की संख्या 700 से ज्यादा हो गई है. ये जानकारी ईरान की राष्ट्रीय आपातकालीन सेवाओं (Iran’s National Emergency Services) के प्रवक्ता बाबक यक्तापेरस्त ने दी. वहीं, प्रांतीय आपदा प्रबंधन अधिकारी मेहरदाद हसनजादेह ने बताया कि धमाका काफी भयावह था. घायलों में से कई लोगों को होर्मोज़गान प्रांत (Hormozgan Province) के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।


हसनजादेह के मुताबिक ये धमाका राजई बंदरगाह पर कंटेनरों की वजह से हुआ है. राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि अन्य टीमें क्षेत्र को खाली कराने में जुटी हैं। एजेंसी के मुताबिक सोशल मीडिया पर घटना के वीडियो वायरल हो रहे हैं. वीडियो में काले धुएं का विशाल गुबार आसमान में उठता हुआ देखा जा सकता है. राजई बंदरगाह मुख्य रूप से कंटेनर ट्रैफिक कंट्रोल करता है. वहां तेल टैंक और पेट्रोकेमिकल इकाइयां भी मौजूद हैं, जिससे आग की भयावहता का खतरा बना हुआ है।

निर्यात और ट्रांजिट शिपमेंट पर लगाई रोक
ईरानी मीडिया के मुताबिक धमाके के बाद ईरान के सीमा शुल्क प्राधिकरण ने सभी कस्टम कार्यालयों को आदेश दिया है कि वे बंदरगाह के लिए निर्यात और ट्रांजिट शिपमेंट भेजने पर तत्काल रोक लगा दें. ये रोक अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी. हालांकि, जिन ट्रकों ने पहले ही सीमा शुल्क की प्रक्रिया पूरी कर ली थी, उन्हें बंदरगाह क्षेत्र से बाहर निकलने की अनुमति दी गई है।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
इस बीच ईरान की राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा के प्रमुख यकतापरस्त ने बताया कि बंदरगाह धमाके में घायल हुए लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. शनिवार को हुए इस भीषण धमाके ने न सिर्फ बंदरगाह की गतिविधियों को ठप कर दिया है, बल्कि क्षेत्रीय व्यापार और सप्लाई चेन पर भी बड़ा असर डाला है।

अफवाह फैलाने वालों पर एक्शन की चेतावनी
ईरान की तस्नीम न्यूज एजेंसी ने उन खबरों को खारिज किया है जिनमें कहा गया था कि धमाका बंदर अब्बास में IRGC के नौसैनिक अड्डे के पास हुआ. न्यूज एजेंसी ने कहा कि इस तरह की अफवाहें जनता की भावना भड़काने के इरादे से फैलाई जा रही हैं और अधिकारियों ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

घटना स्थल पर महसूस की गई सल्फर जैसी गंध
बताया जा रहा है कि पोर्ट पर धमाके से पहले कंटेनर टर्मिनल क्षेत्र में एक छोटी सी आग लगी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग तेजी से फैली और ज्वलनशील पदार्थों की वजह से भीषण विस्फोट हुआ. स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार आग किस वजह से लगी, इसका अभी तक स्पष्ट पता नहीं चला है, लेकिन शुरुआती जानकारी ज्वलनशील वस्तुओं के पास होने की ओर इशारा करती है. घटना स्थल पर सल्फर जैसी तेज गंध महसूस की गई।

Share:

  • भारत शिखर सम्मेलन में बोले राहुल गांधी, 'कांग्रेस में हम पूरी तरह फंसे हुए और अलग-थलग थे'

    Sun Apr 27 , 2025
    नई दिल्‍ली । लोकसभा नेता प्रतिपक्ष (Lok Sabha Leader of Opposition) और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने शनिवार को तेलंगाना (Telangana) में भारत शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘कुछ साल पहले, कांग्रेस पार्टी में हम पूरी तरह से फंसे हुए और अलग-थलग महसूस करते थे। यह एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved