• img-fluid

    परमाणु वार्ता बहाली पर सहमति बनने के बीच ईरान ने लॉन्च किया रॉकेट

  • June 27, 2022

    नई दिल्‍ली । परमाणु वार्ता फिर से शुरू होने पर सहमति बनने के बीच ईरान (Iran) ने रॉकेट प्रक्षेपित किया है. देश के सरकारी (State Television) टीवी ने रविवार को रॉकेट प्रक्षेपण की घोषणा की. तेहरान (Tehran) ने उपग्रह कैरियर के साथ यह रॉकेट प्रक्षेपित किया है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि रॉकेट का प्रक्षेपण कब किया गया. रेगिस्तानी क्षेत्र से रॉकेट प्रक्षेपण की तैयारी से जुड़ी तस्वीरें सामने आने के बाद सरकारी टीवी ने इस बाबत घोषणा की. सरकारी टीवी ने दावा किया कि रॉकेट प्रक्षेपण सफल रहा.


    ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर वार्ता में आए गतिरोध को दूर करने के लिये यूरोपीय संघ (ईयू) की विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल की तेहरान यात्रा के बाद यह खबर आई है. बोरेल ने शनिवार को घोषणा की थी कि ईरान और अमेरिका आने वाले दिनों में अप्रत्यक्ष रूप से वार्ता बहाल करेंगे.

    अमेरिका जता चुका है आपत्ति
    पूर्व में ईरान द्वारा किए गए रॉकेट प्रक्षेपण पर अमेरिका (US) ने आपत्ति जताई थी और कहा था कि इस तरह के उपग्रह प्रक्षेपण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संकल्पों का उल्लंघन है.

    ईरान करता रहा है यह दावा
    वहीं, ईरान कहता रहा है कि वह परमाणु हथियारों (Nuclear Weapons) का इच्छुक नहीं है और दावा किया था कि उपग्रह और रॉकेट प्रक्षेपण सैन्य उपकरणों का हिस्सा नहीं हैं. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘इरना’ ने रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) के प्रवक्ता अहमद हुसैनी के हवाले से कहा कि उपग्रह कैरियर ईरान के अंतरिक्ष उद्योग को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगा.

    Share:

    iPhone में आयी समस्‍या, लोगों ने सोशल मीडिया पर उतारा गुस्सा, Apple ने दिया ये जवाब

    Mon Jun 27 , 2022
    नई दिल्‍ली । यदि आप दिल्ली या उत्तरी भारत के अन्य हिस्सों में रहते हैं, तो हो सकता है कि आपके iPhone ने इस साल तापमान चेतावनी प्रदर्शित की हो. यह भी संभव है कि आपके iPhone ने उन दिनों में 100% क्षमता पर चार्ज करना बंद कर दिया जब तापमान 40 डिग्री से ऊपर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved