• img-fluid

    ईरान परमाणु कार्यक्रमों में कर रहा तेल से होने वाली आय का इस्तेमाल, US ने 35 संस्था-जहाजों पर लगाया प्रतिबंध

  • December 04, 2024

    वाशिंगटन। अमेरिकी ट्रेजरी विभाग (American Treasury Department) ने कहा कि यह कार्रवाई इस्राइल (Israel) के खिलाफ 1 अक्तूबर को हुए ईरानी हमले और 11 अक्तूबर को जारी प्रतिबंधों के बाद की गई है। ईरान (Iran) तेल से होने वाली आय (Income from oil) का इस्तेमाल अपने परमाणु कार्यक्रम, मिसाइलों और ड्रोन के विकास में कर रहा है, जो क्षेत्रीय आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देती है।

    अमेरिका ने मंगलवार को ईरानी तेल को अन्य देशों में भेजने वाली 35 संस्थाओं और जहाजों (35 institutions and ships) पर प्रतिबंध लगाए हैं, जिनमें से दो संस्थाएं भारत की हैं। इनमें विजन शिप मैनेजमेंट एलएलपी और टाइटशिप शिपिंग मैनेजमेंट (ओपीसी) प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। इसके अलावा, इन प्रतिबंधों के तहत संयुक्त अरब अमीरात, चीन, लाइबेरिया, हांगकांग आदि की कंपनियों और जहाजों को भी शामिल किया गया है।


    एक बयान में, अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने कहा कि यह कार्रवाई इस्राइल के खिलाफ 1 अक्तूबर को हुए ईरानी हमले और 11 अक्तूबर को जारी प्रतिबंधों के बाद की गई है। अमेरिका का कहना है कि ईरान तेल से होने वाली आय का इस्तेमाल अपने परमाणु कार्यक्रम, मिसाइलों और ड्रोन के विकास में कर रहा है, जो क्षेत्रीय आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देती है।

    ईरान तेल व्यापार से कमाए पैसे क्षेत्रीय आतंकवादी समूहों पर करता है खर्च: ब्रैडली टी स्मिथ
    आतंकवाद और वित्तीय खुफिया विभाग के कार्यवाहक अवर सचिव ब्रैडली टी स्मिथ ने कहा, ‘ईरान अपने तेल व्यापार से जो पैसे कमाता है, उसे अपने परमाणु कार्यक्रम, बैलिस्टिक मिसाइल, ड्रोन तकनीक को फैलाने, और अपने क्षेत्रीय आतंकवादी समूहों को समर्थन देने में खर्च करता है। इससे क्षेत्र और भी अस्थिर हो सकता है।’

    उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका अपने सभी उपकरणों और अधिकारियों का इस्तेमाल करके इन अवैध गतिविधियों को सुविधाजनक बनाने वाले जहाजों और ऑपरेटरों के गुप्त बेड़े को बाधित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

    विजन शिप मैनेजमेंट एलएलपी फोनिक्स का प्रबंधन-संचालन करती है
    अमेरिकी ट्रेजरी विभाग के अनुसार, भारत स्थित विजन शिप मैनेजमेंट एलएलपी फोनिक्स का प्रबंधन और संचालन करती है, जिसे पहले लूना लेक के नाम से जाना जाता था। इस कंपनी ने 2022 से सीसीपीसी के लिए लाखों बैरल ईरानी कच्चे तेल का परिवहन किया है।

    टाइटशिप शिपिंग मैनेजमेंट इन जहाजों का प्रबंधन करती है
    इसके अलावा, भारत स्थित टाइटशिप शिपिंग मैनेजमेंट (ओपीसी) प्राइवेट लिमिटेड ऑलिव, ब्लैक पैंथर और लायनेस जहाजों का प्रबंधन या संचालन करती है। इन जहाजों से 2022 से सामूहिक रूप से एनआईओसी के लिए करोड़ों डॉलर का ईरानी तेल ले जाया गया है। ब्लैक पैंथर ईरानी ध्वज वाले जहाजों के साथ ईरानी तेल के जहाज-से-जहाज हस्तांतरण में भी शामिल है।

    Share:

    Maharashtra: क्या है 6-1 फॉर्मूला; जिससे हो सकता है मंत्रिमंडल का बंटवारा, BJP-शिवसेना-NCP को कितने पद? जानें

    Wed Dec 4 , 2024
    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में पांच दिसंबर को नई सरकार (New government) का शपथग्रहण होना है। महायुति गठबंधन (mahaayuti gathabandhan) की तरफ से अब तक इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि उसकी तरफ से मुख्यमंत्री (CM) पद किसे मिलेगा। हालांकि, यह लगभग तय है कि भाजपा (BJP) के देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved