img-fluid

ईरान : आतंकवाद के मामले में दोषी पाए जाने के बाद ईरानी-जर्मन नागरिक को फांसी

October 29, 2024

नई दिल्ली. ईरान (Iran) ने आतंकवादी हमलों (Terrorist attacks) को अंजाम देने के दोषी पाए जाने के बाद ईरानी-जर्मन (Iranian-German) नागरिक जमशेद शर्महद को फांसी पर चढ़ा दिया. ईरान के सरकारी मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी. शर्महद अमेरिकी निवासी है, उसे ‘पृथ्वी पर भ्रष्टाचार’ (corruption on earth) के आरोप में 2023 में मौत की सजा सुनाई गई थी.

ईरान ने उस पर एक राजशाही समर्थक समूह का नेतृत्व करने का आरोप लगाया था, जिस पर 2008 में एक बम विस्फोट का आरोप था और वह देश में अन्य हमलों की योजना बना रहा था.


शर्महद की गिरफ़्तारी की घोषणा 2020 में खुफिया मंत्रालय के एक बयान में की गई थी, जिसमें उसे आतंकवादी टोंडर समूह का सरगना बताया गया था, जिसने अमेरिका से ईरान में सशस्त्र और आतंकवादी कृत्यों का अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

लॉस एंजिल्स में स्थित ईरान की किंगडम असेंबली का कहना है कि वह 1979 की इस्लामी क्रांति द्वारा उखाड़ फेंकी गई ईरानी राजशाही को बहाल करना चाहता है. यह विदेशों में ईरान समर्थक विपक्षी रेडियो और टेलीविजन स्टेशन चलाता है.

Share:

नीतीश ने NDA की महाबैठक में दिया चुनावी मंत्र, बोले- जनता को बताएं RJD के शासनकाल में कैसा अंधकार युग था

Tue Oct 29 , 2024
पटना । बिहार (Bihar) में 4 विधानसभा सीटों (Assembly seats) पर उपचुनाव (By-elections) से पहले सोमवार को एनडीए (NDA) की महाबैठक हुई। इस मीटिंग में राज्य में एनडीए के सभी विधायक, एमएलसी शामिल रहे। इसके अलावा सांसद, केंद्रीय मंत्री आदि भी मौजूद रहे। जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा (Sanjay Kumar Jha) ने मीटिंग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved