img-fluid

ईरान ने पार की क्रूरता की हदें, जासूसी के आरोप में ईरानी-ब्रिटिश नागरिक को फांसी दी

January 15, 2023

नई दिल्ली: ईरान ने शनिवार को कहा कि उसने रक्षा मंत्रालय में काम कर चुके एवं दोहरी नागरिकता रखने वाले ईरानी-ब्रिटिश नागरिक को मृत्युदंड दे दिया है. मौत की सजा नहीं देने की अंतरराष्ट्रीय चेतावनी के बावजूद और ईरान को हिलाकर रखने वाले देशव्यापी प्रदर्शनों के बीच उसके इस कदम से पश्चिमी देशों के साथ तनाव और बढ़ने की आशंका है.शीर्ष सुरक्षा अधिकारी अली शामखानी के करीबी सहयोगी अली रजा अकबरी की फांसी ईरान के लोकतंत्र के भीतर चल रहे सत्ता संघर्ष का संकेत देती है जो सितंबर में महसा अमीनी की मौत के बाद जारी प्रदर्शनों को रोकने की कोशिश कर रहा है.

यह स्थिति 1979 की क्रांति के बाद से इस्लामी गणराज्य के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है.अकबरी की फांसी पर ब्रिटेन ने तत्काल कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिसने इन विरोध प्रदर्शनों और यूक्रेन को निशाना बनाने वाले बम ले जाने वाले ड्रोन की आपूर्ति रूस को करने के कारण अमेरिका और अन्य देशों के साथ मिलकर ईरान पर प्रतिबंध लगाए हैं.

यह एक क्रूर और कायरतापूर्ण कृत्य है-ऋषि सुनक
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा, यह एक क्रूर और कायरतापूर्ण कृत्य है, जिसमें एक बर्बर शासन ने अपने ही लोगों के मानवाधिकारों को कोई सम्मान नहीं दिया.विदेश मंत्री जेम्स क्लेवलरी ने ब्रिटेन में ईरान के प्रभारी राजदूत को तलब किया और अस्थायी रूप से तेहरान से ब्रिटेन के राजदूत को वापस बुला लिया क्योंकि ब्रिटेन ने इस्लामी गणराज्य के महाभियोजक को भी प्रतिबंधित कर दिया.

अकबरी पर ईरान ने जासूसी का आरोप लगाया था
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, ईरान को हमारा यह जवाब सिर्फ आज तक सीमित नहीं है. फांसी के बाद ईरान ने इसी तरह ब्रिटिश राजदूत को भी तलब किया. ईरानी न्यायपालिका से जुड़ी मीजान समाचार एजेंसी ने अली रजा अकबरी को फांसी दिए जाने की घोषणा की. फांसी कब दी गई इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. हालांकि, कहा जा रहा है कि उन्हें कुछ दिन पहले फांसी दी गई.

ब्रिटेन की एमआई-6 खुफिया एजेंसी का जासूस होने का सबूत पेश किए बिना ईरान ने अकबरी पर जासूसी का आरोप लगाया था. ईरान की न्यायपालिका द्वारा जारी एक लंबे बयान में दावा किया गया कि अकबरी को खुफिया सेवा को जानकारी प्रदान करने के लिए लंदन में बड़ी रकम, ब्रिटिश नागरिकता और अन्य मदद मिली.निजी थिंक टैंक चलाने वाले अकबरी को 2019 के बाद से सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया. ऐसी आशंका थी कि उन्हें गिरफ्तार किया गया था. लेकिन इसकी विस्तृत जानकारी हाल के सप्ताह में सामने आई है.


जासूसी और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित अन्य अपराधों के अभियुक्तों पर आमतौर पर बंद दरवाजों के पीछे मुकदमा चलाया जाता है. मानवाधिकार समूहों का कहना है कि ऐसे अभियुक्त अपने लिए वकील तक खड़ा नहीं कर सकते और उन्हें अपने खिलाफ सबूत देखने की अनुमति नहीं होती है.ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल ने अकबरी का एक अत्यधिक संपादित वीडियो प्रसारित किया. इस वीडियो को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जबरन कराया गया कबूलनामा बताया.

मुझे पागल करने की तमाम कोशिश की गई-अकबरी
बीबीसी फारसी-भाषा सेवा ने बुधवार को अकबरी का एक ऑडियो संदेश प्रसारित किया, जिसमें उन्होंने यातना दिए जाने का वर्णन किया है. अकबरी ने ऑडियो में कहा, शारीरिक और मनोवैज्ञानिक तरीकों का इस्तेमाल करके उन्होंने मेरा मनोबल तोड़ा, मुझे पागल करने की तमाम कोशिशें की गईं और मुझे यह सब करने के लिए मजबूर किया गया. बंदूक के बल पर और जान से मारने की धमकी देकर उन्होंने मुझसे झूठे दावों को कबूल करवाया.

ईरान ने यातना के दावों पर कोई टिप्पणी नहीं की है.अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अकबरी की मौत की सजा की निंदा की है. ब्लिंकन ने कहा, हम उनके चाहने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और ईरान को उसकी दिखावटी सुनवाई और राजनीति से प्रेरित इस फांसी के लिए जवाबदेह ठहराते रहेंगे.

फ्रांस ने भी इस घटना की निंदा
ईरान के लिए अमेरिका के विशेष राजदूत रॉबर्ट मैली ने कहा कि वह अकबरी की फांसी से काफी दहल गए हैं. उन्होंने ऑनलाइन मंच पर लिखा, इस्लामिक गणराज्य की अन्यायपूर्ण हिरासत, जबरन कबूलनामा, दिखावटी मुकदमे और राजनीति से प्रेरित फांसी जैसे कृत्यों का अंत होना चाहिए.फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी इस घटना की निंदा की जिसे उन्होंने एक जघन्य और बर्बर कृत्य कहा. जर्मन विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक ने इस फांसी को को ईरानी शासन का एक और अमानवीय कृत्य करार दिया.

Share:

नेपाल विमान हादसे का VIDEO आया सामने, हवा में पलटा और पहाड़ से टकराने के बाद हुआ क्रैश

Sun Jan 15 , 2023
नई दिल्ली: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने रविवार को पोखरा हवाई अड्डे के पास एक नेपाली यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सुरक्षाकर्मियों और सभी सरकारी एजेंसियों को प्रभावी बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इस हादसे में मरने वालों के अबतक 40 शव बरामद किए गए हैं. इस बीच […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved