यरूशलम (Jerusalem) । ईरान (iran) ने रविवार को अंतरिक्ष (space) में तीन उपग्रहों (satellites) को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित करने का दावा किया। पश्चिमी देशों (western countries) ने ईरान के इस हालिया कार्यक्रम की आलोचना की और आशंका जताई कि इससे ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों (ballistic missile programs) में तेजी आएगी।
सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने कहा कि प्रक्षेपण में ईरान के सिमोर्ग रॉकेट का प्रयोग सफल रहा, जो पहले कई बार विफल रहा था। प्रक्षेपित उपग्रहों के नाम महदा, केहान-2 व हत्फ-1 हैं। महदा एक अनुसंधान उपग्रह है, जबकि केहान व हत्फ क्रमशः वैश्विक स्थिति व संचार पर केंद्रित नैनो उपग्रह हैं। ईरान के सरकारी टेलीविजन की तरफ से जारी फुटेज में रात के दौरान सिमोर्ग रॉकेट का प्रक्षेपण दिख रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved