• img-fluid

    ईरान ने किया कबूल, इजरायल की एयरस्ट्राइक में दो सैनिक मारे गए

    October 26, 2024

    डेस्क: इजरायल ने ईरान पर शनिवार (26 अक्टूबर) को एक बड़ा हमला किया है. इजरायल ने इस हमले को सफल बताया है. वहीं, अब ईरान की सेना की तरफ से एक बड़ा बयान सामने आया है. ईरान की सेना ने अपने बयान में कहा है कि इजरायल के हमले में उसके दो सैनिकों की मौत हो गई है. इससे पहले ईरान ने कहा था कि इस हमले में उसे सीमित नुकसान हुआ है.


    इससे पहले ईरान पर शनिवार तड़के हुए हवाई हमले के बाद ईरानी मीडिया ने इजरायली एयर अटैक से होने वाले नुकसान को ‘मामूली’ बताया और इजरायली डिफेंस फोर्सेज पर हमले को लेकर बढ़ा-चढ़ाकर दावे करने का आरोप लगाया था. ईरान की अर्ध-सरकारी एजेंसी ने एक सूत्र का हवाला देते हुए, उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया था, जिनमें कहा गया था कि हमले में सैकड़ों इजरायली प्लेन शामिल थे. इसे इजरायल की ओर से अपनी कार्रवाई को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने की कोशिश बताया गया.

    रिपोर्ट में आगे दावा किया गया था कि हमलों के दौरान इजरायली लड़ाकू विमानों ने ईरानी एयर स्पेस में एंट्री नहीं की और हमलों से केवल ‘सीमित नुकसान’ हुआ. एजेंसी ने अपने सूत्र के हवाले से कहा था, इस हमले में 100 इजरायली मिलिट्री प्लेन होने का दावा करने वाली रिपोर्ट पूरी तरह से झूठ है, इजरायल अपने ‘कमजोर’ हमले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने की कोशिश कर रहा है.

    Share:

    'अंग्रेजी में लिखें लेटर मुझे नहीं आती हिंदी', DMK सांसद ने केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू की चिट्ठी पर दिया जवाब

    Sat Oct 26 , 2024
    डेस्क: तमिलनाडु के राज्य गान तमिल थाई वल्थु पर शुरू हुआ हिंदी और तमिल विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. डीएमके नेता और राज्यसभा सांसद एमएम अब्दुल्ला ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के हिंदी में लिखे पत्र का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें हिंदी समझ में नहीं आती है. उन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved