• img-fluid

    Iran: खोय शहर में आया 5.9 तीव्रता का Earthquake, अब तक 7 की मौत, 440 घायल

  • January 29, 2023

    तेहरान (Tehran)। उत्तर पश्चिमी ईरान (northwest iran) के पश्चिम अजरबैजान के खोय शहर में शनिवार रात 5.9 की तीव्रता का भूकंप (5.9 magnitude earthquake) आया। ईरान की समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 440 लोगों के घायल होने की भी सूचना है।

    ईरान के आपातकालीन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बचाव दलों को ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत में भेजा गया है। सरकारी मीडिया के अनुसार अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। एक अधिकारी ने वहां के सरकारी टीवी को बताया है कि कुछ प्रभावित इलाकों में बर्फबारी हो रही है। कुछ इलाकों में बिजली कटौती की भी सूचना है। बता दें कि ईरान ने हाल के वर्षों में कई विनाशकारी भूकंपों को सामना किया है।


    भूकंप आने पर क्या करें?
    – भूकंप आने के बाद अगर आप घर में हैं तो कोशिश करें कि फर्श पर बैठ जाएं।
    – या फिर अगर आपके घर में टेबल या फर्नीचर है तो उसके नीचे बैठकर हाथ से सिर को ढक लेना चाहिए।
    – भूकंप आने के दौरान घर के अंदर ही रहें और जब झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें।
    – भूकंप के दौरान घर के सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें।

    भूकंप आने पर क्या ना करें?
    – भूकंप के वक्त लिफ्ट का इस्तेमाल तो भूलकर भी न करें।
    – भूकंप आने पर अगर आप घर में हैं तो दरवाजे, खिड़कियों और दीवारों से दूर रहें।
    – भूकंप के समय अगर आप घर में हैं तो बाहर न निकलें। जहां हैं वही खुद को सुरक्षित करने के प्रयास करें।
    – भूकंप के वक्त अगर आप घर से बाहर है तो कोशिश करें कि ऊंची इमारतों और बिजली के खंभों से दूर रहें।

    Share:

    इन 5 वकीलों को नाम दोहराने पर सरकार और कॉलेजियम के बीच बढ़ी खींचतान

    Sun Jan 29 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। हाईकोर्ट में जज (Judge in High Court) के लिए पांच वकीलों (five lawyers repeat names) के नाम दोहराने और उनके बारे में आईबी-रॉ की रिपोर्ट (IB-RAW report) का खुलासा करने के बाद सरकार और कॉलेजियम (Government and Collegium) के बीच खींचतान बढ़ गई है। ये वे नाम हैं जिन्हें सरकार ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved