• img-fluid

    Ira Wedding: आमिर खान की बेटी आइरा की शादी आज, 900 मेहमान होंगे शामिल

  • January 03, 2024

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। आमिर खान की बेटी आइरा खान (Aamir Khan’s daughter Aira Khan)आज (3 जनवरी 2024) शादी के बंधन में बंधने (to get married)वाली हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बुधवार के दिन मुंबई के ताज लैंड्स एंड में आइरा और उनके बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Boyfriend Nupur Shikhare)की रजिस्ट्रार मैरिज होगी। रजिस्ट्रार मैरिज के बाद रिसेप्शन पार्टी होगी जिसमें परिवार के तकरीबन 900 लोग शामिल होंगे। वहीं आइरा और नुपुर की बिग फैट इंडियन वेडिंग 4-5 दिन के बाद यानी 8 जनवरी के दिन उदयपुर (राजस्थान) में होगी।

    सलमान को दिया न्योता

    दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग फैट इंडियन वेडिंग में सिर्फ खान और शिखरे परिवार के करीबी लोग ही शामिल होंगे। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स 13 जनवरी के दिन जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित होने वाली रिसेप्शन पार्टी में शिरकत करेंगे। आमिर खान की बेटी को आशीर्वाद देने कौन-कौन पहुंचेगा इसकी जानकारी तो अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन, बीते दिन आमिर खान को सायरा बानो और सलमान खान के घर के बाहर स्पॉट किया गया था।


    कौन हैं नुपुर शिखरे?

    नुपुर का जन्म 17 अक्टूबर 1985 को पुणे में हुआ। नुपुर पेशे से एक सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं। साल 2020 में नुपुर की आइरा से बतौर फिटनेस ट्रेनर पहली बार मुलाकात हुई। समय के साथ दोनों एक-दूसरे के करीब आते चले गए और फिर नवंबर 2022 में नुपुर ने एक इवेंट के दौरान आइरा को शादी के लिए प्रपोज किया। इसके बाद ही आइरा ने सोशल मीडिया के जरिए नुपुर और अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया।

    नुपुर के बारे में आमिर ने क्या कहा?

    न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में आमिर खान ने नुपुर के बारे में बात करते हुए कहा था, “आइरा ने जो लड़का चुना है उसका नाम नुपुर है। हम सब उसे पोपॉय कहकर बुलाते हैं क्योंकि उसके पास पोपॉय जैसी भुजाएं हैं। बहुत प्यारा लड़का है। जब आइरा डिप्रेशन में थी तब वह उसके साथ खड़ा रहा है इमोशनली भी और मेंटली भी। मुझे खुशी है कि वे दोनों एक साथ इतने खुश हैं।

    Share:

    Japan के इशिकावा प्रांत में भूकंप से भारी नुकसान, मृतकों की संख्या बढ़कर 57 हुई

    Wed Jan 3 , 2024
    टोकियो (Tokyo)। पश्चिमी जापान (Western Japan) में आए सिलसिलेवार भूकंप (earthquake) के मृतकों की संख्या बढ़कर 57 (death toll increased to 57) हो गई है और कई इमारतें, वाहन तथा नौकाएं भी क्षतिग्रस्त (Many buildings, vehicles and boats also damaged) हो गईं। अधिकारियों ने भूकंप के खतरे को देखते हुए मंगलवार को चेतावनी जारी कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved