नई दिल्ली (New Delhi) । टेक कंपनी iQOO ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपनी Z7 सीरीज का दूसरा फोन iQOO Z7s 5G लॉन्च किया है. ब्रांड ने इसे Amazon पर लिस्ट कर दिया है. इससे पहले कंपनी ने iQOO Z7 को मार्च में लॉन्च किया था. ब्रांड ने iQOO Z7s 5G की सेल कन्फर्म कर दी है. ये फोन Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
डिवाइस में Snapdragon 695 प्रोसेसर, 90Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले, 64MP का OIS प्राइमरी कैमरा, Android 13 मिलता है. स्मार्टफोन को कंपनी ने 20 हजार रुपये से कम के बजट में लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
iQOO Z7s 5G की कीमत और सेल
ब्रांड ने iQOO Z7s 5G को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया गया है. इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है. वहीं इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 19,999 रुपये में आता है. स्मार्टफोन को आप आधिकारिक वेबसाइट से दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
हैंडसेट Pacific Night और Norway Blue कलर में मिलेगा. iQOO Z7s 5G को आप Amazon से खरीद सकते हैं. फोन पर HDFC और ICICI बैंक कार्ड यूज करने पर आपको 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
iQOO Z7s 5G में 6.38-inch का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. फोन में 64MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर पर काम करता है.
इसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. डिवाइस Android 13 पर बेस्ड FunTouchOS 13 पर काम करता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4,500mAh की बैटरी और 44W की चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है. फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved