लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार iQoo Z3 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन Qualcomm Snapdragon 768G चिपसेट पर काम करता है। यह इस प्रोसेसर के साथ भारत (India) में पहला फोन है। इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और इसमें 4,400mAh बैटरी मिलती है। iQoo Z3 में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। फोन मार्च में चीन में लॉन्च हुआ था और आखिरकार इसे भारतीय बाज़ार में उतार दिया गया है। 19,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ यह Realme और Xiaomi के कई डिवाइस को टक्कर देगा।
iQoo Z3 फोन कीमत व ऑफर
भारत में नए iQoo Z3 की कीमत 19,990 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इसका एक 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज विकल्प भी है, जिनकी कीमत क्रमश: 20,990 रुपये और 22,990 रुपये है। फोन iQoo.com और Amazon India पर उपलब्ध है। यह ऐस ब्लैक और साइबर ब्लू कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा। लॉन्च ऑफर की बात करें, तो 100 प्रतिशत मनी-बैक गारंटी के साथ सात दिनों की ‘नो क्वेश्चन आक्स’ रिटर्न पॉलिसी मिलेगी। इसके अलावा, ICICI Bank के डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट पाने का मौका भी है। Amazon कूपन के जरिए भी 1,000 की छूट मिल रही है, साथ ही 9 महीने तक के नो-कॉस्ट EMI विकल्प दिए जा रहे हैं।
कैमरा और बैटरी खासियत
iQoo Z3 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है, जिसमें एफ/1.79 अपर्चर के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है, जो कि नॉच के साथ स्थित है। iQoo Z3 फोन में 4,400 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 55 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
कनेक्टिविटी के लिए iQoo Z3 फोन में 5जी, 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सेंसर्स में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, ग्रेविटी सेंसर, जायरोस्कोप और ई-कंपास दिया गया है। इसके अलावा, इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का डायमेंशन 163.95×75.30×8.50mm और भार 185.5 ग्राम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved