iQoo Z3 स्मार्टफोन भारत (India) में 8 जून को लॉन्च होगा, जिसकी पुष्टि खुद कंपनी ने की है। इसके अलावा, फोन का एक टीज़र पेज Amazon पर भी लाइव कर दिया गया है, जिससे संकेत मिलते हैं कि यह फोन खरीद के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न पर उपलब्ध होगा। कंपनी ने एक दिन पहले टीज़र रिलीज़ कर iQoo Z3 फोन के भारत लॉन्च की जानकारी इशारा दिया था। आइकू ज़ेड3 फोन भारत से पहले मार्च महीने में चीन में लॉन्च हो चुका है, यह फोन स्नैपड्रैगन 768 प्रोसेसर और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से लैस है। आइकू ज़ेड3 में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
iQoo Z3 India launch संभावित कीमत
iQoo Z3 को लेकर पुष्टि कर दी गई है कि यह फोन भारत में 8 जून को लॉन्च होगा। कंपनी 8 जून को वर्चुअल लॉन्च इवेंट का आयोजन करने वाली है, जिसकी शुरुआत दोपहर 12 बजे होगी। आइकू ज़ेड3 फोन के लिए माइक्रोसाइट को Amazon पर लाइव किया गया है। फोन को खरीदने के इच्छुक ग्राहक वेबसाइट पर मौजूद ‘Notify Me’ बटन पर क्लिक करके फोन लॉन्च से जुड़ी अपडेट पा सकते हैं।
आपको बता दें, iQoo Z3 फोन चीन में मार्च में लॉन्च किया गया था, जो कि क्लॉड ऑक्सिज़न, डीप स्पेस और नेबुला कलर ऑप्शन के साथ आया था। माना जा रहा है कि भारत में भी यही कलर ऑप्शन पेश किए जाएंगे। iQoo Z3 की कीमत चीन में CNY 1,699 (लगभग 18,900 रुपये) से शुरू होती है।
iQoo Z3 स्मार्टफोन फीचर्स
iQoo Z3 फोन iQoo 1.0 के लिए एंड्रॉयड 11 आधारित OriginOS पर चलता है। फोन में 6.58 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,408 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 90.61 स्क्रीन टू बॉडी रेशियो, 20: 9 आस्पेक्ट रेशियोऔर एचडीआर सपोर्ट दिया गया है। यह फोन फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Adreno 620 जीपीयू, 8 जीबी LPDDR4X रैम और 256 जीबी की UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है, इसे आप माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं।
iQoo Z3 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है, जिसमें एफ/1.79 अपर्चर के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है, जो कि नॉच के साथ स्थित है।
कनेक्टिविटी के लिए iQoo Z3 फोन में 5जी, 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सेंसर्स में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, ग्रेविटी सेंसर, जायरोस्कोप और ई-कंपास दिया गया है। इसके अलावा, इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। आइकू ज़ेड3 फोन में 4,400 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 55 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 163.95×75.30×8.50mm और भार 185.5 ग्राम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved