नई दिल्ली। लंबे समय के इंतजार के बाद आखिराकार टेक कंपनी iQoo ने अपने नए स्मार्टफोन iQoo Neo 6 को चीन में लॉन्च कर दिया है। iQoo Neo 6 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें ग्राफिक्स के लिए अलग से एक डिस्प्ले चिप दी गई है जो कि गेमर्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। iQoo Neo 6 में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर है। फोन को तीन कलर में पेश किया गया है। iQoo ने 44W Flash चार्ज पावरबैंक भी लॉन्च किया है जिसे लेकर दावा है कि यह iQoo Neo 6 को महज 18 मिनट में फुल चार्ज करेगा।
iQoo Neo 6 स्मार्टफोन की कीमत
iQoo Neo 6 के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,799 चीनी युआन यानी करीब 33,500 रुपये है, वहीं 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,999 चीनी युआन यानी करीब 35,900 रुपये है। फोन के 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 3,299 चीनी युआन यानी करीब 39,400 रुपये है। iQoo Neo 6 को ब्लू और ऑरेंज कलर में खरीदा जा सकेगा। ऑरेंज कलर के साथ लीची लेदर बैक पैनल मिलेगा। भारत में इस फोन की लॉन्चिंग की फिलहाल कोई खबर नहीं है।
iQoo Neo 6 स्मार्टफोन के खास फीचर्स
iQoo Neo 6 के साथ एंड्रॉयड 12 आधारित OriginOS Ocean है। इसमें 6.62 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी LPDDR5 रैम है।
कैमरे की बात करें तो फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL Plus GW1P सेंसर है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
iQoo Neo 6 के साथ 256 जीबी तक की UFS 3.1 स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS, NFC और USB टाईप-सी पोर्ट है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन में डुअल सेल 4700mAh की बैटरी है जिसके साथ 80W की Flash चार्जिंग का सपोर्ट है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved