• img-fluid

    iQoo ने मार्केट में लॉन्‍च किये दो दमदार फोन, जानें कीमत व खूबियों के बारें में सबकुछ

  • December 21, 2021

    नई दिल्‍ली। Vivo की सब-ब्रांड कंपनी iQoo ने अपने दो नए iQoo Neo 5S और iQoo Neo 5 SE स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। iQoo 5 सीरीज़ स्मार्टफोन के अतिरिक्त इन फोन को पेश किया गया है, लेटेस्ट स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, हाई रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 12 जीबी रैम दी गई है। Vivo सब-ब्रांड के नए फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं और हर फोन में आपको तीन कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। आइकू नियो 5एस की सेल इस हफ्ते ही शुरू कर दी जाएगी, जबकि आइकू नियो 5 एसई फोन की सेल अगले हफ्ते शुरू होगी।

    iQoo Neo 5S and iQoo Neo 5 SE कीमत व उपलब्‍धता
    iQoo Neo 5S स्मार्टफोन तीन वेरिएंट्स में आता है। इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 32,100 रुपये) है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत है। फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,899 (लगभग 34,500 रुपये) है और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत CNY 3,199 (लगभग 38,000 रुपये) है।

    iQoo Neo 5 SE स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 (लगभग 26,100 रुपये) है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत है। फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,399 (लगभग 28,500 रुपये) है और फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत CNY 2,599 (लगभग 31,000 रुपये) है।

    जैसे कि हमने बताया यह फोन आपको तीन कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होंगे, वो हैं ब्लैक, ब्लू और ऑरेंज। वहीं, आइकू नियो 5एसई फोन ब्लू, व्हाइट और मल्टीकलर में आता है।

    दोनों फोन की प्री-बुकिंग चीन में शुरू कर दी गई है। आइकू नियो 5एस की सेल 24 दिसंबर से शुरू होगी, जबकि आइकू नियो 5 एसई फोन की सेल 28 दिसंबर से शुरू होगी।



    iQoo Neo 5S स्‍मार्टफोन फीचर्स
    डुअल-सिम (नैनो) आइकू नियो 5एस फोन एंड्रॉयड 12 आधारित OriginOS 1.0 Ocean पर चलता है। फोन में 6.56 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ स्क्रीन रिफ्रेश रेट मौजूद है। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है। यह फोन दुर्लभ अर्थ मटिरियल के साथ हीट डिस्पैंशन सिस्टम के साथ आता है।

    फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का IMX598 प्राइमरी कैमरा OIS लेंस के साथ स्थित है। साथ में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है।

    आइकू नियो 5एस फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है, जिसके साथ 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में साइड माउंटिड फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वी5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।

    iQoo Neo 5 SE स्‍मार्टफोन फीचर्स
    आइकू नियो 5एस की तरह आइकू नियो 5 एसई फोन भी एंड्रॉयड 12 आधारित OriginOS Ocean पर चलता है। फोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 144Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट मौजूद है। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12 जीबी रैम और 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है। फोन में लिक्विड कूलिंग फीचर दिया गया है।

    फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है।

    आइकू नियो 5 एसई फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है, जिसके साथ 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन में साइड माउंटिड फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन आइकू नियो 5एस के समान है। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।

    Share:

    प्रधानमंत्री मोदी ने 202 टेक होम राशन प्लांट का शिलान्यास किया

    Tue Dec 21 , 2021
    लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 202 टेक होम राशन प्लांट (202 Tech Home Ration Plant) का शिलान्यास किया (Laid Foundation Stone) और प्रयागराज (Prayagraj) में आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मेलन (Women Empowerment Conference) में 1000 करोड़ रुपये (Rs. 1000 cr) की राशि स्वयं सहायता समूहों के बैंक खाते में ट्रांसफर (Transfer) की । […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved