img-fluid

ग्लोबल बाजार में तहलका मचानें आ रहा iQOO 8 फोन, जानें किन खूबियों से होगा लैस

August 09, 2021

नई दिल्ली। आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में एक से बढ़कर एक फोन लॉन्‍च हो रहें हैं । स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO की आईकू 8 सीरीज (iQOO 8 Series) 17 अगस्त को लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज के तहत iQOO 8 और आईकू iQOO 8 Pro को उतारा जाएगा। हाल ही में इन दोनों डिवाइस की कई रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं। अब इस सीरीज के स्टैंडर्ड वर्जन यानी आईकू 8 (iQOO 8) से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे डिवाइस के कुछ फीचर्स की जानकारी मिली है।

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, टेक टिप्स्टर Bald Panda ने अपकमिंग स्मार्टफोन आईकू 8 (iQOO 8) के फीचर्स लीक किए हैं। ब्लैड पांडा के अनुसार, यह स्मार्टफोन फ्लैट डिस्प्ले के साथ आएगा। जबकि आईकू 8 प्रो में कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा आईकू 8 स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 888 Plus प्रोसेसर और 4,500mAh की दमदार बैटरी दी जा सकती है, जो 120 वॉट वायर चार्जिंग से लैस होगी।


iQOO 8 Pro के संभावित फीचर्स
अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, iQOO 8 Pro स्मार्टफोन में 6.78 इंच की LTPO कर्व्ड स्क्रीन दी जा सकती है। इस डिवाइस में पंच-होल कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा डिवाइस में क्वालकॉम का लेटेस्ट Snapdragon 888 Plus प्रोसेसर मिल सकता है।

iQOO 8 और iQOO 8 Pro की संभावित कीमत
लीक्स की मानें तो iQOO 8 और iQOO 8 Pro स्मार्टफोन की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जा सकती है। इन दोनों स्मार्टफोन को कई कलर ऑप्शन के साथ उतारा जा सकता है। वहीं, ये डिवाइस ग्लोबल बाजार में मौजूद एप्पल, शाओमी, सैमसंग और ओप्पो के फोन को कड़ी टक्कर देंगे। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक iQOO 8 और iQOO 8 Pro की कीमत या स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

आपको बता दें कि आईकू ने नए वर्ष की शुरुआत में iQOO 7 को पेश किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 31,990 रुपये है। iQOO 7 को एंड्राइड 11 ओएस पर पेश किया गया है और यह लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 6.64 इंच का फुल एचडी प्लस दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल है

Share:

Gwalior: पिछले 50 साल में नहीं आई ऐसी बाढ़ आपदा : सिंधिया

Mon Aug 9 , 2021
– जिले के बाढ़ प्रभावित गाँवों के लोगों की दु:ख-तकलीफ में सहभागी होने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री ग्वालियर। पिछले 50 साल में ऐसी बाढ़ आपदा (such a flood disaster) नहीं आई है। इस आपदा में आप सबने बड़े कष्ट उठाए हैं। आप बिल्कुल चिंता न करें, राज्य एवं केन्द्र सरकार (state and central government) आपकी मदद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved