स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO ने iQOO 7 के BMW एडिशन की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। iQOO 7 स्मार्टफोन 11 जनवरी 2021 को चीन में लांच किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले iQOO 7 के BMW एडिशन का एक टीजर किया था, जिससे इसके कैमरा की जानकारी मिली थी।
पुराने टीजर को देखें तो iQOO 7 के BMW एडिशन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अलावा डिवाइस के रियर में ब्लैक, रेड और ब्लू स्ट्रिप डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा टीजर से ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।
iQOO 7 का लॉन्चिंग जानकारी
iQOO 7 स्मार्टफोन का लॉन्चिंग इवेंट 11 जनवरी 2021 को शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। इस कार्यक्रम को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर लाइव देखा जा सकता है। वहीं, लीक्स की मानें तो इस हैंडसेट की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जा सकती है।
iQOO 7 संभावित फीचर्स :
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो iQOO 7 स्मार्टफोन FHD+ डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। साथ ही फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 4,000mAh की बैटरी और Snapdragon 888 5G प्रोसेसर दिया जाएगा। वहीं, यह डिवाइस एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
iQOO U3 स्मार्टफोन
आपको बता दें कि iQOO ने इस महीने की शुरुआत में iQOO U3 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इसकी शुरुआती कीमत 1,498 युआन (करीब 16,990 रुपये) है। iQOO U3 स्मार्टफोन 6.58 इंच IPS LCD स्क्रीन के साथ आएगा। फोन में वाटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। फोन के फ्रंट में सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो आस्पेक्ट रेश्यो 20.07:9 होगा। iQOO स्मार्टफोन फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ आएगी। इसमें आपको 1080 x 2408 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। साथ ही पिक्सल डेंसिटी 401ppi होगी। फोन HDR10 और 90Hz रिफ्रेश्ड रेट के साथ आएगी।
इस डिवाइस में Dimensity 800U चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। iQOO U3 एंड्राइड 10 बेस्ड IQOO UI 1.5 पर काम करता है। फोन यूनीक डिजाइन वाला ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में एक 48MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/1.79 होगा और एक 2MP का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। फोन में कैमरा नाइट सीन मोड, पैनोरमा, टाइम-लैप्स फोटोग्राफी, EIS और 4K विडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved