स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo के सब-ब्रांड iQoo ने अपनी 7 सीरीज की भारत में लॉन्चिंग की आधिकारिक घोषणा कर दी है, हालांकि लॉन्चिंग तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि iQoo 7 को इसी साल जनवरी में चीन में लॉन्च किया गया है। कहा जा रहा है कि भारत में iQoo 7 का रेगुलर ग्लास बैक और BMW M Motorsport एडिशन दोनों वेरियंट को लॉन्च किया जाएगा।
iQoo इंडिया ने ट्विटर एक वीडियो टीजर भी शेयर किया है। इससे पहले iQoo इंडिया के डायरेक्टर गगन अरोड़ा ने भी फोन की लॉन्चिंग का हिंट दिया है। पिछले महीने ही कंपनी ने बताया था कि iQoo 7 को भारत में 40,000 रुपये से कम में लॉन्च किया जाएगा। BMW M Motorsport एडिशन के बैक पैनल पर तीन कलर स्ट्रिप्स हैं।
You asked for the monster, and it’s coming.
Get ready to experience the best of technology. #ComingSoon #MonsterIsComing #iQOO7Series pic.twitter.com/jWAFm8KCMY
— iQOO India (@IqooInd) April 8, 2021
iQoo 7 की संभावित कीमत
iQoo 7 रस्मार्टफोन खास फीचर्स
iQoo 7 में एंड्रॉयड 11 आधारित OriginOS दिया गया है। इसके अलावा फोन में 6.62 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। iQoo 7 में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है
iQoo 7 फोन कैमरा और बैटरी फीचर्स
कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.79 है। वहीं दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर है। सेल्फी के लिए iQoo ने iQoo 7 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। iQoo 7 में 2000mAh की दो बैटरी है जिन्हें मिलाकर कुल क्षमता 4000mAh बताई गई है। फोन का वजन 209.5 ग्राम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved