iQoo 7 और iQoo 7 Legend को भारत में आज यानि 27 अप्रैल को लॉन्च कर दिया गया है। दोनों फोन कई जबरदस्त फीचर्स से लैस आते हैं। सीरीज़ के दोनों फोन 48 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं और दोनों ही फोन में OIS सपोर्ट भी मिलता है। जहां एक ओर स्टैंडर्ड आइकू 7 में Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, दूसरी आइकू 7 लेजेंड में Snapdragon 888 चिपसेट मिलता है। दोनों फोन हाई रिफ्रेश रेट और गेमिंग के लिए हाई टच सैंपलिंग रेट से लैस हैं। इनमें UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। चीन में iQoo 7 सीरीज़ को 120W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन भारत में यह सीरीज़ 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। आइए इन दोनों फोन के बारे में अधिक जानते हैं।
iQoo 7 और iQoo 7 Legend फोन कीमत व उपलब्धता
iQoo 7 5G को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,990 रुपये है। इसका 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट क्रमश: 33,990 रुपये और 35,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन को सॉलिड आइस ब्लू और स्टॉर्म ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। बात करें iQoo 7 Legend की, तो फोन दो वेरिएंट में बेचा जाएगा। इसके 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपये रखी गई है। इसका हाई-एंड वेरिएंट 12GB + 256GB स्टोरेज से लैस आता है, जिसकी कीमत 43,990 रुपये है। फोन व्हाइट बैक पैनल के साथ आता है, जिसके ऊपर BMW M Motorsport की आइकॉनिक रेड, ब्लैक और ब्लू स्ट्राइप्स बनी है।
iQoo 7 Legend स्मार्टफोन खास फीचर्स
iQoo 7 Legend फोन Android 11 पर आधारित IQOO UI पर काम करता है। इसमें 6.62 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 91.4 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है। डिस्प्ले पैनल का रिफ्रेश रेट 120Hz है और टच रिस्पॉन्स रेट 1,000 है। यह Qualcomm के फ्लैगशिप Snapdragon 888 प्रोसेसर और 12GB तक LPDDR5 रैम से लैस है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS सपोर्ट से लैस 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 13 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आइकू 7 लेजेंड में आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
iQoo 7 Legend में 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें, तो इसमें 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सेंसर्स में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद है। इसके अलावा इसमें आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। फोन में 4,400mAh क्षमता की बैटरी दी गई है। चीन में मौजूद iQoo 7 में शामिल 120W फास्ट चार्जिंग के बजाय भारतीय फोन में कंपनी ने 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। इसका डायमेंशन 163.34×76.37×8.43mm और वज़न 196 ग्राम है।
iQoo 7 फोन खास फीचर्स
कुछ बदलावों के साथ iQoo 7 के स्पेसिफिकेशन्स Legend के समान है। हम यहां अंतर की बात करते हैं। iQoo 7 का डिस्प्ले, अधिकतम रैम, स्टोरेज, बैटरी क्षमता और चार्जिंग सपोर्ट एक समान है। इसका पहला अंतर चिपसेट है। iQoo 7 में आपको Snapdragon 870 चिपसेट मिलता है, जो OnePlus 9R और Mi 11X में शामिल है। इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप का मेन सेंसर Legend के समान 48 मेगापिक्सल Sony IMX 589 है और साथ ही इसमें भी 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है। हालांकि इसमें पोट्रेट लेंस के बजाय 2 मेगापिक्सल का मोनो सेंसर दिया गया है। सेल्फी कैमरा एक समान है। इसका डायमेंशन 162.2×75.8×8.7mm और वज़न 209.5 ग्राम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved