• img-fluid

    Drugs तस्करी मामले में इकबाल कासकर को एनसीबी ने किया गिरफ्तार

  • June 25, 2021

    मुंबई । भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर (Iqbal Kaskar) को एनसीबी ने ड्रग्स तस्करी के केस में गिरफ्तार किया है। जम्मू-कश्मीर से बड़े पैमाने पर गांजे की तस्करी के केस में एनसीबी ने कासकर को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है। ठाणे सेंट्रल जेल के अधीक्षक हर्षद अहीरराव ने कहा कि एनसीबी की टीम कासकर को लेकर सुबह 11 बजे के करीब मुंबई के लिए निकली है। इसके पहले उसका कोरोना टेस्ट कराया गया था। फिरौती के कई मामलों का आरोपी इकबाल कासकर लंबे समय से ठाणे सेंट्रल जेल में ही बंद था। उस मकोका एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। अक्सर इकबाल कासकर तस्करी से लेकर फिरौती तक के मामलों के लिए सुर्खियों में रहता है।


    नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने 15 जून को मुंबई और ठाणे से 7 लोगों को अरेस्ट किया था। इन लोगों के पास से 17.3 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था। शुरुआती जांच में इसका खुलासा हुआ था कि दो आरोपी राजविंदर सिंह और गुरमीत सिंह बाइक से पंजाब (Punjab) से मुंबई तक आए थे। इन दोनों ने बाइक पर सफर के दौरान बैग में ही गांजा रखा हुआ था। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने इसकी जानकारी दी है। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि जांच में यह बात सामने आई है कि इस तस्करी का मुख्य सप्लायर इकबाल कासकर ही था।

    ड्रग (Drug) सप्लाई के मामले में एजेंसी की ओर से टेरर एंगल की भी जांच की जा रही है। एक अधिकारी ने कहा कि आमतौर पर इस गांजे की तस्करी कश्मीर से होती है, उसकी खेप पंजाब में इकट्ठा होती है। इसके बाद मुंबई, पुणे जैसे शहरों में सप्लाई की जाती है। गोवा भी ड्रग तस्करी का एक बड़ा केंद्र है। बता दें कि भारतीय एजेंसियां इकबाल कासकर को 2003 में यूएई से प्रत्यर्पण करके लाई थीं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इकबाल कासकर मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में दाऊद इब्राहिम के नाम पर रियल एस्टेट बिजनेस (real estate business)  चलाता रहा है।

    Share:

    नाले में कार गिरने से एक परिवार के 6 लोगों की मौत, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

    Fri Jun 25 , 2021
    बलरामपुर । यूपी के बलरामपुर (Balrampur) में बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार कार नाले में पलट गई। जिससे एक ही परिवार के सभी छह लोगों की पानी में डूबकर मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक को इलाज के लिए बहराइच भेजा गया है। घटना थाना महराजगंज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved