पटना: बिहार (Bihar) में एक सीनियर महिला आईपीएस (IPS) की नाबालिग बेटी (minor daughter) के साथ जोर जबरदस्ती करने का मामला सामने आया है. महिला पुलिस अधिकारी (female police officer) के घर पर सामने आये सनसनीखेज वाकये में रसोइये ने मालकिन की बेटी का रेप (Rape) करने की कोशिश की. वारदात के दौरान घर पर 10 साल की बच्ची अकेली थी ठीक उसी समय 50 साल का कुक, बेडरूम में आया और उसने कमरे को अंदर से लॉक कर दिया.
‘बिगड़ गई नीयत’
आरोपों के मुताबिक, ‘अधेड़ रसोइया बच्ची के बगल में बेड पर बैठा और गलत नीयत से उसके पैर दबाने लगा. हैरान बच्ची ने जब इसका विरोध किया तो वह चुपचाप कमरे से बाहर गया और उसे चुप कराने की नीयत से 200 रुपये का चॉकलेट लाकर दी.’ कुक का नाम बच्चा कुमार बताया जाता है. वह घर के सदस्यों के साथ काफी हिल मिल गया था. घरवाले भी उसपर भरोसा करते थे, लेकिन वो इस तरह की घटना को अंजाम देगा किसी ने सोचा भी नहीं था.
इस तरह हुआ खुलासा
घटनाक्रम से सहमी बच्ची ने जब अपनी IPS मां को फोन किया, तो बिजी होने की वजह से उन्होंने फौरन फोन नहीं उठाया. कुछ समय बाद जब उसके पैरेंट्स घर पहुंचे तो बच्ची ने अपनी आपबीती बताई. इसके बाद हुई कार्रवाई में कुक को हिरासत में ले लिया गया. वहीं आरोपी पर रेप (Rape) के कोशिश के साथ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत भी FIR दर्ज की गयी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी उस आईपीएस अधिकारी का पुराना कुक है. इस बच्ची का जन्म भी उसी के सामने हुआ था. आरोपी ने बच्ची को गोद में खिलाया था और अब उसके साथ ही गलत हरकत करने की कोशिश कर रहा था.
भरोसे का कत्ल
बताया जा रहा है कि आईपीएस अधिकारी को अपने इस कारिंदे पर बहुत भरोसा था, वो खुद आरोपी की दोनों बेटियों की शादी में उसके गांव भी गई थीं, लेकिन इस हरकत के साथ उसने उनका सालों पुराना भरोसा तोड़ दिया. मामले की जांच अभी जारी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved