भोपाल। मप्र कैडर की आईपीएस अधिकारी सोनाली मिश्रा (IPS officer Sonali Mishra) बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (Border Security Force) की पंजाब फ्रंटियर का नेतृत्व कर रही हैं। इसके साथ ही वे यह जिम्मेदारी संभालने वाली देश की पहली महिला IG बन गई हैं। पाकिस्तान से सटी 553 किलोमीटर लंबी अटारी सीमा की सुरक्षा उन्हीं की निगरानी में होगी। पूर्व आईजी महिपाल सिंह यादव के जाने के बाद आईपीएस सोनाली मिश्रा (IPS Sonali Mishra) को यह तैनाती मिली है।
भोपाल में जन्मीं सोनाली मिश्रा (Sonali Mishra) 1993 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। वे रायसेन में एसपी, जबलपुर में डीआईजी और पुलिस हेडक्वार्टर में आईजी इंटेलिजेंस के पद पर रह चुकी हैं। इसके बाद से वे डेपुटेशन पर बीएसएफ में सेवा दे रही हैं।
कश्मीर घाटी में आईजी रहीं
सोनाली मिश्रा अब तक दिल्ली स्थित बीएसएफ हेडक्वार्टर में खुफिया शाखा की कमान संभाल रहीं थीं। वे बीएसएफ में रहते हुए कश्मीर घाटी में बतौर आईजी सेवाएं दे चुकी हैं। माना जा रहा है कि सोनाली का यह अनुभव पंजाब में सीमा पार से होने वाली तस्करी और घुसपैठ रोकने में मदद करेगा।
तस्करी और ड्रोन रोकना बड़ी चुनौती
सोनाली मिश्रा के लिए पंजाब में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के रास्ते होने वाली तस्करी बड़ी चुनौती होगी। पंजाब बॉर्डर हमेशा से ही नशा तस्करी के लिए एक आसान रास्ता रहा है। इसके अलावा आए दिन बॉर्डर पर आसमान में मंडराते दिखने वाले ड्रोन भी मुश्किल बढ़ा रहे हैं। पिछले साल ड्रोन से हुई हथियारों की तस्करी के बाद बीएसएफ की चुनौतियां बढ़ गई हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved