कौन बनेगा करोड़पति के एपिसोड में दूसरी कंटेस्टेंट हैं मोहिता शर्मा एक करोड़ रूपए जीतकर करोड़पति बन गई हैं। मोहिता शर्मा एक आईपीएस ऑफिसर हैं। मोहिता से 1 करोड़ जीतने के बाद 7 करोड़ का सवाल किया गया, लेकिन मोहिता को इसका जवाब नहीं पता था और 7 करोड़ के सवाल पर कंटेस्टेंट कोई लाइफलाइन नहीं यूज कर सकता इसलिए एक लाइफलाइन होने के बाद भी मोहिता इसका इस्तेमाल नहीं कर सकती थीं।
मोहिता बताती हैं कि वह आईपीएस ऑफिसर हैं और 5 बार अटेम्प्ट करने के बाद वह आईपीएस बनीं, हालांकि मोहिता बताती हैं कि वह सिर्फ अपने पति के लिए कौन बनेगा करोड़पति शो में आई हैं।
मोहिता ने बताया कि उनके पति काफी समय से केबीसी में आने का ट्राई कर रहे थे। मोहिता ने यह भी बताया कि उनके पति ने केबीसी जूनियर में भी ट्राई किया था, किन्तु उनका चयन नहीं हो पया था।
मोहिता बताती हैं कि जब वह कॉलेज में थीं तब लास्ट ईयर में प्लेसमेंट के लिए 3 कम्पनी आई। फिर एक तीसरी कम्पनी आई और तब कॉलेज ने एक नियम बनाया कि जिनका इन 2 कम्पनी में प्लेसमेंट हुआ है वे इस तीसरी कम्पनी में नहीं जा सकते। लेकिन एक टीचर ने अपने फेवरेट स्टूडेंट को वहां प्लेसमेंट दी और इसके खिलाफ मोहिता ने आवाज उठाई। मोहिता के इस बिहेवियर से उनके प्रिंसिपल काफी इम्प्रेस हुए और उन्होंने मोहिता को सिविल के लिए तैयारी करने के लिए कहा।
क्या आप जानते हैं 7 करोड़ के इस सवाल का जवाब- बंबई में वाडिया समूह द्वारा निर्मित इनमें से किस जहाज को 1817 में लॉन्च किया गया था जो ब्रिटेन का सबसे पुराना मौजूद युद्धपोत है?
A. एचएमएस मिंडेन
B. एचएमएस कॉर्नवॉलिस
C. एचएमएस त्रिंकोमाली
D. एचएमएस मिनी
मोहिता को इस सवाल का जवाब नहीं पता था इसलिए वह शो क्विट करने का फैसला करती हैं। इसका सही जवाब- एचएमएस त्रिंकोमाली है।
यह था 1 करोड़ का सवाल
मोहिता से जो 1 करोड़ का सवाल पूछा गया था वह था- इनमें से किस विस्फोटक पदार्थ का पेटेंट सबसे पहली बार 1898 में जर्मन रसायनशास्त्री जॉर्ज फ्रेडरिक हेनिंग ने करवाया था और जिसका पहली बार इस्तेमाल द्वितीय विश्व युद्ध में किया गया?
A. एचएमएक्स
B. आरडीएक्स
C. टीएनटी
D. पीईटीएन
इसका सही जवाब- आरडीएक्स था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved