– पहले दिन संध्या में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, उत्साह से परिवार के साथ शामिल हुए आईपीएस अधिकारी
भोपाल (Bhopal)। आईपीएस मीट (ips meat) के पहले दिन शनिवार को संध्या में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम (colorful cultural program) हुए। पुलिस ऑफिसर्स मेस प्रांगण में हुई सांस्कृतिक संध्या में आईपीएस अधिकारियों ने परिवार के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सामाजिक सरोकारों को अभिव्यक्ति (expression of social concerns) दी गई। पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना सहित आईपीएस अधिकारी और उनके परिजन उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत जबलपुर जोन द्वारा “दिया तले उजियार” के मंचन से हुई। इसमें लोक-नृत्य की प्रस्तुति के साथ स्व-रोजगार और वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट को बताया गया। सोशल मीडिया एडिक्शन एंड फ्राड में सायबर अपराध और इससे बचने के उपाय, मानव-पशु संघर्ष, प्रदेश में लागू पेसा एक्ट, सीपीआर एण्ड ट्रेफिक अवेयरनेस, सिकल सेल एनीमिया की अवधारणा को अभिव्यक्त करते हुए प्रस्तुतियाँ दी गईं। अगले चरण में फोक डांस थीम “नचाई” को रीवा के अधिकारियों ने प्रस्तुत किया। बुन्देलखंड के अधिकारियों द्वारा आकर्षक और सारगर्भित संदेश देती “यम दरबार” की प्रस्तुति दी गई।
ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के अधिकारियों ने ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की स्थापत्य कला, सांस्कृतिक विरासत, कला और वैभवशाली संपदा एवं परम्पराओं पर केन्द्रित आकर्षक नृत्य और संगीत की प्रस्तुति ने इस क्षेत्र के वैभव और सांस्कृतिक परम्पराओं को जीवंत कर दिया। मालवा और निमाड़ क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न अंचल की जीवंत झलक दिखाई दी। आईपीएस अधिकारियों और उनके परिजन ने उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।
आईपीएस अधिकारी जनता के कल्याण के लिए करते रहें निरंतर कार्य : शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि आईपीएस अधिकारी जनता के कल्याण के लिए निरंतर कार्य करते रहें। उन्होंने सभी आईपीएस अधिकारियों और उनके परिवारजन को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सभी निरोगी रहें, सबका मंगल और कल्याण हो और अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते रहें।
मुख्यमंत्री चौहान शनिवार शाम को पुलिस ऑफिसर्स मेस में मध्यप्रदेश आईपीएस ऑफिसर्स एसोसिएशन के सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आईपीएस अधिकारी कर्तव्य निर्वहन के साथ खुशियों के पल निकालते रहें।
उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देखकर मन प्रसन्न हो गया है। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले आईपीएस अधिकारियों और उनके परिजन को प्रस्तुतियों के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री चौहान ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेताओं को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों और परिवारजन द्वारा प्रस्तुतियाँ दी गईं। इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान, पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना, मध्यप्रदेश आईपीएस ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन माहेश्वरी सहित अन्य आईपीएस अधिकारी और उनके परिवारजन उपस्थित थे। मुख्यमंत्री चौहान ने जूरी के अध्यक्ष राजीव वर्मा को स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved