• img-fluid

    40 लोगों के दांत तोड़ने वाले आईपीएस बलवीर सिंह को मुख्यमंत्री ने किया निलंबित

  • March 30, 2023


    जयपुर । राजस्थान में (In Rajasthan) 40 लोगों के दांत तोड़ने वाले (Who Broke the Teeth of 40 People) तमिलनाडु कैडर के आईपीएस (Tamil Nadu Cadre IPS) बलवीर सिंह (Balveer Singh) को मुख्यमंत्री ने निलंबित कर दिया (Was Suspended by Chief Minister) । उन पर कुछ लोगों ने पूछताछ के दौरान थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करने और दांत तोड़ने का आरोप लगाया है। कुछ युवकों ने वीडियो बनाकर वायरल किया तो मामला गरमा गया। आईपीएस बलवीर सिंह को बर्खास्त करने की मांग उठने लगी। आंदोलन हुए। मामला गरमाया तो मुख्यमंत्री ने बयान दिया कि उन्होंने आईपीएस बलवीर सिंह को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं।


    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तमिलनाडु में अंबासमुद्रम के 10 युवकों ने आरोप लगाया है कि एएसपी बलवीर सिंह के आदेश पर उनके दांत प्‍लायर से निकाले गए, जबकि 2 पुरुषों ने कहा कि उनके अंडकोष कुचल दिए गए। इस संबंध में स्‍थानीय कलेक्‍टर को शिकायत दी गई थी, जिस पर उन्‍होंने एसडीएम को जांच के आदेश दिए हैं। नेताजी सुभाष सेना और पुरची भारतम सहित राजनीतिक संगठनों ने एएसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। नेताजी सुभाष सेना के अधिवक्ता महाराजन ने आरोप लगाया कि बलवीर सिंह ने अब तक अपने इलाके में करीब 40 लोगों के दांत निकाल दिए हैं।

    सोशल मीडिया पर तमिलनाडु के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं। कुछ युवक कैमरे पर पर बता रहे हैं कि कस्टडी के दौरान उनके साथ थर्ड डिग्री टॉर्चर किया गया। पत्थर से उसके दांत तोड़े गए तो किसी ने बताया कि आईपीएस ने प्लायर से उसके कान काटे। वीडियो में पीड़ित आरोपी पुलिस अफसर से सुरक्षा की गुहार भी लगा रहे हैं।

    भारतीय प्रशासनिक सेवा में सांथू निवासी बलवीरसिंह राजपुरोहित ऑल इंडिया में 691वीं रैंक लाकर चयनित हुए थे। बलवीरसिंह ने 24 साल की उम्र में पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल की थी। उनके पिता खंगारसिंह ने कृषि कार्य करते हुए उन्हें आईएएस की तैयारी करवाई। परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी ज्यादा अच्छी नहीं होने के कारण उन्होंने दसवीं तक की पढ़ाई गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में की। इसके बाद कक्षा 11 व 12वीं विज्ञान वर्ग में बागरा के निजी विद्यालय से उत्तीर्ण की, वहीं बीएससी की पढ़ाई जिला मुख्यालय स्थित वीर वीरमदेव महाविद्यालय से पूरी करने के बाद आईएएस की तैयारी करने जालोर से दिल्ली चले गए। आईआईटी मुंबई से उन्होंने बीटेक किया था।

    बलवीर के पिता किसान हैं और गांव में ही खेती करते हैं। बलवीर 6 बहनों के इकलौते भाई हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने से उन्होंने परिवार के साथ कृषि कार्य करते हुए जालोर के सरकारी महाविद्यालय से ग्रेजुएशन की, जिसके बाद आगे की तैयारी के लिए दिल्ली गए और वहां तैयारी करते हुए पहले प्रयास में ही आईएएस में चयन हो गया।

    Share:

    नए भारत में दखल बर्दाश्त नहीं, दिग्विजय ने जर्मनी को कहा Thank You तो राहुल पर बरसे अनुराग ठाकुर

    Thu Mar 30 , 2023
    नई दिल्ली: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने जर्मनी का आभार जताया है. दरअसल, राहुल गांधी की सांसदी खत्म होने पर जर्मनी की तरफ से प्रतिक्रिया आई है. जर्मन विदेश मंत्रालय ने इस मामले का संज्ञान लिया है. इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस, राहुल गांधी के साथ-साथ दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved