मुंबई । प्राथमिक बाजारों के लिए यह महीना अभी और व्यस्त रहने वाला है. अगले सप्ताह दो कंपनियों टारसंस प्रोडक्ट्स (tarsons products) और गो फैशन (India) लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आएंगे. इनसे कुल 2,038 करोड़ रुपये से कुछ अधिक राशि जुटने की उम्मीद है.
जीव विज्ञान कंपनी टारसंस प्रोडक्ट्स का आईपीओ 15 नवंबर को खुलकर 17 नवंबर को बंद होगा. वहीं महिलाओं के फैशन ब्रांड गो कलर्स का परिचालन करने वाली गो फैशन का आईपीओ 17 नवंबर को खुलकर 22 नवंबर को बंद होगा.
इस महीने आठ कंपनियों के आईपीओ पूरे हुए
इससे पहले इस महीने अलग-अलग क्षेत्रों की आठ कंपनियों के आईपीओ के सफलतापूर्वक पूरे हुए हैं. इनमें पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस, केएफसी, पिज्जा हट रेस्तरां चलाने वाली सफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड, लैटेंट व्यू एनालिटिक्स, सौंदर्य एवं वेलनेस उत्पादों के ऑनलाइन मार्केटप्लेस नायका का परिचालन करने वाली एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स, पॉलिसीबाजार की मूल कंपनी पीबी फिनटेक, फिनो पेमेंट्स बैंक, एसजेएस एंटरप्राइजेज और सिगाची इंडस्ट्रीज शामिल हैं.
इस वर्ष 2021 में अभी तक 49 कंपनियों के आईपीओ
शेयर बाजारों के आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार इस वर्ष 2021 में अभी तक 49 कंपनियां आईपीओ के माध्यम से 1.01 लाख करोड़ रुपये जुटाने में सफल रही हैं. इनके अलावा पावरग्रिड कॉरपोरेशन के ढांचागत निवेश ट्रस्ट पावरग्रिड इनविट ने भी आईपीओ से 7,735 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
वहीं ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट ने भी शेयरों की बिक्री से 3,800 करोड़ रुपये जुटाए हैं. पूरे वर्ष 2020 की तुलना में इस साल अभी तक आईपीओ बाजार का प्रदर्शन बेहतर रहा है. पिछले पूरे साल में 15 कंपनियों ने आईपीओ से 26,611 करोड़ रुपये ही जुटाए थे.
Paytm 18 नवंबर को लिस्टिंग के लिए तैयार
पेटीएम का शेयर आवंटन और लिस्टिंग इसी हफ्ते होगी. यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ था. पेटीएम 18 नवंबर को लिस्टिंग के लिए तैयार है. यह देश की सबसे मूल्यवान कंपनियों में से होगी. इससे पहले देश के सबसे बड़े कोल इंडिया के आईपीओ के लिए निर्गम के अंतिम दिन सबसे अधिक बोलियां मिली थीं. कोल इंडिया का आईपीओ अंतिम दिन 15.28 गुना अभिदान के साथ बंद हुआ था. इसी तरह का रुख हालिया नायका और पॉलिसीबाजार के आईपीओ में भी देखने को मिला है.
पेटीएम के आईपीओ के तहत 8,300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए और 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई. हालांकि दूसरे आईपीओ की तुलना में पेटीएम आईपीओ को रिटेल निवेशकों का रिस्पॉन्स कम मिला.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved