नई दिल्ली (New Delhi)। शेयर बाजार (Share Market)के बिगड़े माहौल के बीच क्रिस्टल इंटिग्रेटेड सर्विसेज (Crystal Integrated Services)के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) की भारी डिमांड (huge demand)है। इस आईपीओ को शुक्रवार को 70 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, शुरुआती शेयर बिक्री में 29,99,448 शेयरों के मुकाबले 21,00,940 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 1.15 गुना, खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 58 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। इसी तरह, पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के कैटेगरी को 57 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ है। क्रिस्टल इंटीग्रेटेड का आईपीओ 18 मार्च तक सार्वजनिक बोली के लिए खुला है। बता दें कि क्रिस्टल इंटिग्रेटेड सर्विसेज ने एंकर निवेशकों से 90 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं।
आईपीओ की डिटेल
बता दें कि आईपीओ में 175 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर और 1,750,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है। इसके लिए प्राइस बैंड 680-715 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। ग्रे मार्केट में यह 61 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है। इस तरह 8.53% प्रीमियम पर ₹776 पर लिस्टिंग की संभावना है।
क्रिस्टल नए इश्यू से प्राप्त 100 करोड़ रुपये का उपयोग अपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए करेगी। इसके अलावा, प्रत्येक 10 करोड़ रुपये का उपयोग ऋणों के पुनर्भुगतान और नई मशीनरी की खरीद के लिए किया जाएगा। वहीं, शेष फ्रेश इश्यू रकम सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए रखी जाएगी।
आईपीओ से पहले फंड
कंपनी ने आईपीओ से पहले क्वांट बिजनेस साइकिल फंड, एजिस इन्वेस्टमेंट फंड और बोफा सिक्योरिटीज यूरोप, सेंट कैपिटल फंड और आईटीआई फ्लेक्सी कैप फंड सहित 10 संस्थागत निवेशकों से 90.04 करोड़ रुपये जुटाए। वहीं, इंगा वेंचर्स क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है।
बाजार का हाल
कमजोर वैश्विक बाजार रुझानों और विदेशी पूंजी की निकासी के बीच बीते शुक्रवार को बाजार में एक बार फिर बिकवाली का जोर रहा। बीएसई में कमजोर शुरुआत के बाद 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 453.85 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,643.43 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 123.30 अंक यानी 0.56 प्रतिशत गिरकर 22,023.35 अंक पर बंद हुआ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved