• img-fluid

    IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी की ढीली हुई जेब, जश्न मनाना पड़ा महंगा

  • February 01, 2023

    नई दिल्ली: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम करन पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का डंडा चला है. उन पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. करन को ये सजा साउथ अफ्रीक के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में उनके व्यवहार के कारण मिली है. इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच 29 जनवरी को ब्लोमफोंटन में खेला गया था. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पांच विकेट से जीत हासिल की थी और तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है.

    इन दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे मैच बुधवार को खेला जाएगा. इस मैच से पहले करन की जेब ढीली हुई है जो उनके लिए अच्छी खबर नहीं है. इंग्लैंड विश्व विजेता है और किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस टीम का ये हाल होगा. तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड अपनी लाज बचाने उतरेगी. अगर ये टीम आज का मैच हार जाती है तो सीरीज 3-0 से गंवा देगी जो कप्तान जॉस बटलर किसी भी कीमत पर नहीं चाहेंगे.

    इस कारण लगा जुर्माना
    करन ने आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन किया है जिसके तहत किसी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ या बल्लेबाज के आउट होने पर उसके खिलाफ ऐसी भाषा, या इशारों का प्रयोग करना जिससे वो कुछ आक्रामक व्यवहार करने के लिए उकसे, शामिल है. इसके अलावा करन के खाते में एक डीमेरिट अंक भी आया है.


    दरअसल, दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका की पारी के 28वें ओवर के दौरान करन ने मेजबान टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा को आउट किया था. इसके बाद उन्होंने बावुमा को देखते हुए आक्रामक तरीके से जश्न मनाया. इसी कारण उन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगया गया है.

    करन ने मानी गलती
    करन ने आईसीसी के मैच रेफरी जैफ क्रो द्वारा लगाए गए आरोपों को कबूल कर लिया और इसी कारण कोई आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. करन पर ये आरोप इस मैच में अंपायरिंग करने वाले मारयस इरसमस और एड्रियान होल्डस्टॉक, तीसरे अंपायर बोंगानी येले, चौथे अंपायर अल्लाहुद्दीन पालेकर ने लगाए थे.

    आईपीएल में बरसा था पैसा
    करन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. उन्हें आईपीएल 2023 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ में खरीदा था. इससे पहले वह चेन्नई सुपर किंग्स में खेलते थे. लेकिन इस बार उनकी पंजाब में वापसी हुई है. वह पहले भी पंजाब के लिए आईपीएल खेल चुके हैं.

    Share:

    चोरों के आगे बेबस पुलिस: आर्मीमेन सहित दो सूने आवासों से लाखों माल पार

    Wed Feb 1 , 2023
    बैरागढ़ में दो दुकानों के ताले चटके, हजारों रुपए का माल चोरी भोपाल। राजधानी पुलिस चोरों के आगे बेबस नजर आने लगी है। चोरों पर अंकुश लगाने के पुलिस के तमाम प्रयास नाकाम साबित हो रहे हैं। अयोध्या नगर थाना क्षेत्र स्थित एक आर्मीमैन के सूने मकान पर चोरों ने धावा बोला और एलईडी टीवी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved