img-fluid

IPL2024: राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को सात विकेट से हराया

April 28, 2024

-कप्तान संजू सैमसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया

नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (Indian Premier League – IPL). के 44वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को सात विकेट से हरा (defeated by seven wickets) दिया है। राजस्थान की यह नौ मैचों में आठवीं जीत रही। इस जीत के साथ राजस्थान की टीम प्लेऑफ के काफी करीब पहुंच गई है। कप्तान संजू सैमसन को जिताऊ पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।


लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शनिवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 196 रन बनाए थे। इसके जवाब में जवाब में राजस्थान ने कप्तान संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल के बीच चौथे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी की मदद से एक ओवर शेष रहते तीन विकेट पर 199 रन बनाकर मैच जीत लिया। संजू ने 33 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाए। उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए। ध्रुव जुरेल ने 34 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए। जोस बटलर 34 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लखनऊ के लिए यश ठाकुर, स्टोइनिस और अमित मिश्रा ने 1-1 विकेट झटका।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने 76 रनों की पारी खेली। दीपक हुड्डा ने 50 रनों का योगदान दिया। डीकॉक 08 रन बनाकर आउट हुए। पूरन 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे और आयुष बडोनी 18 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान की ओर से संदीप शर्मा ने दो विकेट लिये जबकि ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान और आर अश्विन को एक-एक सफलता मिली।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान नौ मैचों में आठ जीत और एक हार के साथ 16 अंक लेकर शीर्ष पर बनी हुई है, जबकि मुकाबला हारने के बाद केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम पांच जीत के साथ चौथे स्थान पर है।

Share:

केंद्र ने छह देशों को 99,150 मीट्रिक टन प्याज के निर्यात की दी अनुमति

Sun Apr 28 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्र सरकार (Central government) ने छह देशों (six countries) को 99,150 मीट्रिक टन (99,150 metric tons) प्याज के निर्यात (Onion export) करने की अनुमति दी है। इन छह देशों में बांग्लादेश, यूएई, भूटान, बहरीन, मॉरीशस और श्रीलंका हैं। केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्रालय ने शनिवार को एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved