नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के लिए सुरेश रैना के रन आउट (run out) को सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट माना जा रहा है।
— Aditya Das (@lodulalit001) April 10, 2021
वहीं ट्विटर पर फैंस रविंद्र जडेजा को सुरेश रैना के रन आउट (run out) के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। रविंद्र जडेजा को काफी ट्रोल किया जा रहा है। फैंस का मानना है कि अगर सुरेश रैना रन आउट (run out) नहीं होते तो चेन्नई सुपर किंग्स 200 रनों का स्कोर बना लेती. सुरेश रैना ने 36 गेंदों में शानदार 54 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के जड़े, लेकिन उनकी शानदार पारी समाप्त हो गयी ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved