पुणे। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 49वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 13 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ बैंगलोर ने अपने हार के सिलसिले के तोड़ा। वहीं इस हार के बाद चेन्नई के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गई हैं।
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का आईपीएल 2022 में बल्ले से संघर्ष जारी है। विराट बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 33 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद भी बैंगलोर ने पुणे के एमसीए स्टेडियम में चेन्नई को 13 रन से हरा दिया। बल्ले से विराट का खराब प्रदर्शन फैंस के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे में विराट उस समय एक बार फिर से फैंस के निशाने पर आ गए जब उन्होंने मुकाबले के दौरान एमएस धोनी (MS Dhoni) के आउट होने के बाद अपना रिएक्शन दिया। 33 साल के विराट उस समय अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके जब जोश हेजलवुड ने धोनी को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
आपको बता दें कि दुनिया के सबसे बेस्ट फिनिशर धोनी इस बार चेन्नई को जीत नहीं दिला पाए और वह तीन गेंदों पर दो रन बनाकर आउट हो गए। बैंगलोर के 8 विकेट पर 173 रन के जवाब में चेन्नई की टीम 8 विकेट पर 160 रन ही बना सकी। इस जीत के बाद बैंगलोर अब टॉप-4 में पहुंच गई है। वहीं, दूसरी तरफ चेन्नई की 10 मैचों में यह सातवीं हार थी और टीम प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved