• img-fluid

    IPL: थर्ड अंपायर के आउट देने पर भड़के विराट कोहली, गुस्से में जमीन पर पटका बैट

  • April 10, 2022

    पुणे। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 (Indian Premier League (IPL) 2022) के 18वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Five-time champion Mumbai Indians) को सात विकेट से मात दी। मुंबई की इस सीजन में यह लगातार चौथी हार है और टीम को अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के नाबाद 68 रनों के दम पर 151 रनों का स्कोर बनाया। आरसीबी ने इसके बाद अनुज रावत के 66 और विराट कोहली के 48 रनों के दम पर इस स्कोर को 9 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। मैच के दौरान थर्ड अंपायर ने विराट कोहली को LBW आउट दे दिया जबकि गेंद पहले बैट से टच होकर पैड पर लगी थी।


    थर्ड अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद विराट काफी गुस्से में दिखाए दिए। उन्होंने मैदान से बाहर आते समय गुस्से में अपने बैट को ग्राउंड की जमीन पर दे मारा। इतना ही नहीं, पवेलियन की ओर लौटते समय भी विराट बहुत गुस्से में दिखाए दे रहे थे। उनके चेहरे को देखकर साफ लग रहा था कि वह काफी गुस्से में हैं। विराट उस समय आउट हुए जब बैंगलोर को जीत के लिए केवल 8 रनों की जरूरत थी। हालांकि इसके बावजूद कोहली का गुस्सा देखने लायक था क्योंकि वह अपना अर्धशतक पूरा करने के साथ साथ टीम को जीत दिलाकर ही लौटना चाहते थे। लेकिन थर्ड अंपायर के फैसले ने विराट को मायूस कर दिया।

    दरअसल विराट को आउट करार देने का मामला 19वें ओवर का है। यह ओवर डेवाल्ड ब्रेविस डालने आए और उन्होंने पहली ही गेंद पर विराट कोहली को विकेट के आगे फंसाया। बड़ी अपील के साथ मुंबई के फील्डरों ने अंपायर से आउट की अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट भी करार दिया। कोहली जानते थे कि गेंद उनके बैट से पहले टकराई है जिस वजह से उन्होंने तुरंत रिव्यू लिया। कोहली इस रिव्यू के लिए कॉन्फिडेंट दिख रहे थे। थर्ड अंपायर ने जब अल्ट्रा एज में चैक किया तो उन्होंने पाया कि गेंद बैट और पैड पर एक साथ लग रही है जिस वजह से उन्होंने अंपायर के फैसले के साथ जाने का मन बनाया। इसके बाद उन्होंने कोहली को LBW आउट करार दिया।

    Share:

    Rajasthan: सरिस्का के जंगल में 15 दिन में तीसरी बार लगी आग, फूले प्रशासन के हाथ-पांव

    Sun Apr 10 , 2022
    अलवर। राजस्थान (Rajasthan) के अलवर स्थित सरिस्का के जंगल (Sariska Forest) में 15 दिन में तीसरी बार आग (fire for the third time in 15 days) लग गई है। इसके चलते प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं। पहाड़ी इलाकों में आग लग जाने के कारण इसे बुझाना उनके लिए मुश्किल हो गया है। केंद्र सरकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved