• img-fluid

    आईपीएलः जीत की राह पर लौटी चेन्नई, हैदराबाद को 20 रन से हराया

  • October 14, 2020

    दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन का 29वां मैच मंगलवार की रात चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच खेला गया। इस मैच में शेन वाटसन, अंबाती रायडू, महेन्द्र सिंह धोनी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और रवीन्द्र जडेजा के हरफनमौला प्रदर्शन के चलते चेन्नई ने हैदराबाद को 20 रन से हराया। इसके साथ ही लगातार हार का सामना कर रही चेन्नई की टीम जीत की राह पर लौट आई। चेन्नई की यह आठ मैचों में तीसरी जीत है, जबकि हैदराबाद को आठ मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद दोनों टीम छह-छह अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवें और छठवें स्थान पर काबिज है।

    टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस बिना खाता खोले 10 रन के स्कोर पर पवैलियन लौट आए। उन्हें तेज गेंदवास संदीप शर्मा ने आउट किया। इसके बाद शेन वाटसन और सेम करन ने अच्छे शाट लगाए, लेकिन 35 रन के स्कोर पर सेम करन तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अंबाती रायडू, महेन्द्र सिंह धोनी और रविन्द्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। चेन्नई ने 20 ओवर में छह विकेट पर 167 रन बनाए।

    शेन वाटसन ने 38 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 42, रायडू ने 34 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 41, धोनी ने 12 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 21 और रविन्द्र जड़ेजा ने 10 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 25 रन बनाए। ड्वेन ब्राबो बिना खाता खोले खलील अहमद की गेंद पर आउट हो गए, जबकि दीपक चाहर ने दो गेंदों पर दो रन का योगदान दिया। हैदराबाद की तरफ से संदीप, खलील और नटराजन ने दो-दो विकेट झटके।

    168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान डेविड वार्नर 13 गेंदों में नौ रन बनाने के बाद 23 रन के स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें सैम करेन ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। इसके बाद मनीष पांडेय भी चार बनाकर ड्वेन ब्रावो ने सीधे थ्रो से रन आउट हो गए। जानी बेयरस्टो 24 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 23 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की तेज गेंद पर 59 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद केन विलियम्सन और प्रियम गर्ग की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की, लेकिन कर्ण शर्मा ने गर्ग को जडेजा के हाथों कैच करा दिया। गर्ग ने 18 गेंदों पर एक चौके की मदद से 16 रन बनाये। हैदराबाद का चौथा विकेट 99 के स्कोर पर गिरा।

    केन विलियम्सन ने अच्छी बल्लेबाजी करते 39 गेंदों पर 57 रन में बनाए और राशिद खान की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद हैदराबाद की टीम 20 ओवर में आठ विकेट 147 रन ही बना सकी और चेन्नई ने यह मैच 20 रन से जीत लिया। हैदराबाद के लिए विजय शंकर ने 12, राशिद खान ने 14, शाहबाज नदीम ने पांच और संदीप शर्मा ने एक रन का योगदान दिया, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। चेन्नई की तरफ से कर्ण शर्मा और ड्वेन ब्रावो ने दो-दो विकेट लिए जबकि जडेजा ने दो कैच लपके। रवींद्र जडेजा (नाबाद 25, एक विकेट, दो कैच) के हरफनमौला प्रदर्शन के चलते मैन आफ द मैच चुना गया।

    Share:

    लोजपा नहीं है बिहार में एनडीए का हिस्साः सुशील मोदी

    Wed Oct 14 , 2020
    पटना। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में लोजपा एनडीए का हिस्सा नहीं है। इस मुद्दे पर कहीं कोई भ्रम नहीं है। पिछले झारखंड विधासनभा चुनाव में भी लोजपा अलग चुनाव लड़ी थी। लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे या अन्य गैर एनडीए दलों के प्रत्याशी अगर प्रधानमंत्री के नाम और तस्वीर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved