• img-fluid

    आईपीएल : टीवी दर्शकों को नहीं हुआ खाली स्टेडियम का अहसास

  • September 20, 2020

    नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण की शुरुआत हो चुकी है। शनिवार को अबुधाबी में खेले गए पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। यह मैच खाली स्टेडियम में खेला गया।

    इस मैच की खास बात यह रही कि मैदान पर खेल रहे खिलाड़ियों को भले ही दर्शकों की कमी खल रही हो,लेकिन इस मैच को टीवी पर देख रहे दर्शकों को यह महसूस ही नहीं हुआ कि यह मैच खाली स्टेडियम में खेला जा रहा है।

    दरअसल आईपीएल प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स ने ऐसी वॉइस कोरियोग्राफी की थी कि टीवी पर देख रहे लोगों को पहले जैसे स्टेडियम में दर्शकों का शोर होता था वैसे ही सुनाई दे रहा था, इससे टीवी दर्शकों को स्टेडियम खाली होने का एहसास ही नहीं हुआ।हालांकि खिलाड़ियों को जरूर इसकी कमी खल रही होगी।

    बता दें कि आईपीएल के पहले मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया था। मुंबई ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 162 रन बनाये। जवाब में चेन्नई ने 19.2 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    अफसर हड़ताल पर, मांगी सुरक्षा

    Sun Sep 20 , 2020
    छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में किसानों के समर्थन में उतरे किसान नेताओं द्वारा एसडीएम सीपी पटेल के चेहरे पर स्याही पोते जाने के विरोध में मध्यप्रदेश प्रशासनिक सेवा से जुड़े अफसरों ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। हड़ताल का तहसीलदार, पटवारी संघ ने भी समर्थन किया है। प्रशासनिक सेवा संघ के अफसरों का कहना है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved