नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण की शुरुआत हो चुकी है। शनिवार को अबुधाबी में खेले गए पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। यह मैच खाली स्टेडियम में खेला गया।
इस मैच की खास बात यह रही कि मैदान पर खेल रहे खिलाड़ियों को भले ही दर्शकों की कमी खल रही हो,लेकिन इस मैच को टीवी पर देख रहे दर्शकों को यह महसूस ही नहीं हुआ कि यह मैच खाली स्टेडियम में खेला जा रहा है।
दरअसल आईपीएल प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स ने ऐसी वॉइस कोरियोग्राफी की थी कि टीवी पर देख रहे लोगों को पहले जैसे स्टेडियम में दर्शकों का शोर होता था वैसे ही सुनाई दे रहा था, इससे टीवी दर्शकों को स्टेडियम खाली होने का एहसास ही नहीं हुआ।हालांकि खिलाड़ियों को जरूर इसकी कमी खल रही होगी।
बता दें कि आईपीएल के पहले मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया था। मुंबई ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 162 रन बनाये। जवाब में चेन्नई ने 19.2 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved