img-fluid

आईपीएलः रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर जीता पंजाब, आरसीबी को आठ विकेट से हराया

October 16, 2020

शारजाह। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन का 31वां मैच गुरुवार की रात्रि किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पंजाब ने आरसीबी को आठ विकेट से हराया और दो अंक हासिल किये। पंजाब की तरफ से कप्तान केएल राहुल ने नाबाद 61, मयंक अग्रवाल 45 और क्रिस गेल ने 53 रन की पारियां खेलकर अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया और अंत में निकोलस पूरन ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर टीम को दो अंक दिलाए। यह पंजाब की आठ मैचों में दूसरी जीत है।

इससे पहले टास जीतकर आरसीबी ने बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। आरसीबी का पहला विकेट 38 रन पर गिरा और देवदत्त पेडिक्कल 18 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच भी खास नहीं कर पाए और 20 रन बनाकर 62 के स्कोर पर एम. अश्विन की गेंद पर आउट हो गए। वाशिंगटन सुन्दर भी 12 रन बनाकर चलते बने। शिवम दुबे ने दो छक्कों की मदद से 23 रन बनाए।

विराट कोहली क्रीज पर लम्बे समय तक रहे और 39 गेंदों पर मात्र तीन चौकों की मदद से 48 रन ही बना सके। एबी डिविलियर्स से पहले वाशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे को उतारा गया, लेकिन वे भी कुछ खास नहीं कर पाए। डिविलियर्स 17वें ओवर में मैदान में उतरे लेकिन तब तक काफी समय निकल चुका था। शाट मारने के चक्कर में वे 18वें ओवर में आउट हो गए। क्रिस मौरिस ने आठ गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के लगाकर नाबाद 25 रन बनाए और टीम की 171 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पहुंचाया। पंजाब की तरफ से मो. शमी और एम. अश्विन को दो-दो तथा अर्शदीप सिंह व क्रिस जार्डन को एक-एक विकेट मिला।

172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी रही और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अंग्रवाल ने पहले विकेट के लिए आठ ओवर में 78 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया, लेकिन मयंक अग्रवाल 45 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 25 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और तीन छक्के लगाए। इसके बाद केएल राहुल ने क्रिस गेल के साथ दूसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़कर टीम को जीत के मुहाने पर पहुंचा दिया, लेकिन आखिरी ओवर में क्रिस गेल रन आउट हो गए। क्रिस ने 45 गेंदों पर एक चौके और पांच छक्कों की मदद से 53 रन बनाए, जबकि राहुल ने 49 गेंदों पर एक चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 61 रन की पारी खेली। पंजाब को जीत के लिए आखिरी गेंद पर एक रन की जरूरत थी। निकोलस पूरन ने अंतिम गेंद पर छक्का मारकर अपनी टीम को आठ विकेट से जीत दिला दी। आरसीबी की तरफ से सिर्फ युजवेन्द्र चहल को एक विकेट मिला। पंजाब की आठ मैचों में यह दूसरी जीत है और उसके चार अंक हो गए हैं, जबकि आरसीबी की आठ मैचों में यह तीसरी हार है और उसके खाते में अभी भी 10 अंक हैं।

Share:

नीतीश सत्ता में आए तो 5 साल पीड़ित रहेगा बिहार : चिराग

Fri Oct 16 , 2020
पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चिराग पासवान ने अकेले चुनाव लड़ने के फैसले पर कहा कि उनके पिता रामविलास पासवान भी यही चाहते थे। उन्‍होंने ही अकेले चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया था। उन्‍होंने कहा कि पिता ने मुझसे कहा था कि यदि नीतीश कुमार फिर से राज्य की सत्ता संभालते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved