मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) 2022 के 12वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad-SRH) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants-LSG) से होने वाला है। SRH को अपने पहले मुकाबले में हार मिली थी तो वहीं LSG ने हार के साथ शुरुआत करने के बाद पहली जीत हासिल कर ली है। केन विलियमसन की अगुवाई में हैदराबाद की टीम सीजन की पहली जीत हासिल करने की कोशिश करेगी।
पहले मुकाबले में 61 रनों से हार झेलने के बावजूद हैदराबाद की टीम में बदलाव होने की गुंजाइश कम ही है। राहुल त्रिपाठी और निकोलस पूरन से टीम को काफी उम्मीदें हैं और दोनों का बल्ला पहले मैच में नहीं चला था। वाशिंगटन सुंदर ने बल्ले से अच्छा काम किया था, लेकिन उन्हें गेंद से अधिक जौहर दिखाना होगा।
संभावित एकादश: अभिषेक, त्रिपाठी, विलियमसन (कप्तान), पूरन (विकेटकीपर), मार्करम, समद, सुंदर, शेफर्ड, भुवनेश्वर, नटराजन और मलिक।
लखनऊ के लिए पिछला मुकाबला शानदार रहा था और टीम ने 200 से अधिक रनों का लक्ष्य हासिल किया था। जेसन होल्डर टीम के साथ जुड़ चुके हैं और उन्हें प्लेइंग इलेवन में जरूर लाया जाएगा। दुश्मंता चमीरा या एंड्रयू टाय में से किसी एक को बाहर करके होल्डर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
संभावित एकादश: राहुल (कप्तान), डिकॉक (विकेटकीपर), लुईस, पाण्डेय, हूडा, बदोनी, क्रुणाल, होल्डर, टाय, बिश्नोई और आवेश।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved