• img-fluid

    31 मार्च से शुरू हो रहा IPL, पहले मैच में आमने सामने होंगे GT और CSK, यहां फ्री में देखें पूरे मैच

  • March 30, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है. आईपीएल के 16वें सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जायंट्स (Chennai Super Kings and Gujarat Giants) के बीच खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में होगा. आईपीएल 2023 में 52 दिन में कुल 74 लीग मैच खेले जाएंगे. सीजन का पहला डबल हेडर मुकाबला 1 अप्रैल को होगा. आईपीएल के 16वें सीजन की खासियत यह है कि इस बार क्रिकेट फैंस को आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग (live streaming) देखने के लिए पैसा खर्च करना नहीं पड़ेगा. वे अपने मोबाइल फोन पर आईपीएल 2023 के सभी मैचों का मुफ्त में लुत्फ उठा सकेंगे, क्योंकि प्रसारक के भागीदार द्वारा सभी मैचों को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा.


    मोबाइल-लैपटॉप पर आईपीएल 2023 फ्री
    बीते साल की तरह इस बार डिज्नी+हॉटस्टार आईपीएल मैचों को लाइव स्ट्रीम नहीं करेगा. उसकी जगह वायकॉम 18 को भारत में लाइव स्ट्रीम करने के अधिकार मिले हैं. वायकॉम 18 ने ये प्रसारण अधिकार 20,500 करोड़ रुपये में बीसीसीआई से खरीदे थे जबकि पिछले साल की तरह इस बार भी स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क भारत में टीवी पर आईपीएल मैचों का लाइव प्रसारण करेगा.

    इसलिए जियो सिनेमा एप भारत में यूजर्स के लिए आईपीएल 2023 के मैचों को लाइव स्ट्रीम करेगा. यह लाइव स्ट्रीमिंग जियो सब्सक्राइबर ही नहीं बल्कि सभी टेलीकॉम प्रोवाइडर्स के यूजर्स जियो सिनेमा लॉग इन कर आईपीएल 2023 के मैचों का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां तक गैर जियो उपयोगकर्ताओं को भी लाइव मैच देखने के लिए किसी अतिरिक्त राशि को खर्च करने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा जियो सिनेमा एप के जरिए यूजर्स टीवी पर भी लाइव मैच देख सकते हैं, जबकि वेबसाइट के जरिए लैपटॉप पर भी लाइव मैचों का मुफ्त में आनंद लिया जा सकता है.

    टीवी पर कैसे देखें आईपीएल 2023 लाइव
    टीवी राइट पैकेज ए के तहत बेचे जाते हैं, जिन्हें बीसीसीआई भारतीय प्रसारकों को प्रदान करता है. पिछले साल जून में साल 2023 से लेकर 2027 तक के लिए प्रसारण अधिकारों की बोली लगाई गई. स्टार नेटवर्क ने अगले पांच वर्षों के लिए भारत में टीवी प्रसारण अधिकार खरीदने के लिए बीसीसीआई को 23,575 करोड़ रुपये का भुगतान किया. पैकेज ए के तहत स्टार नेटवर्क साल 2023 और 2024 में 74-74 मैच प्रसारित करेगा, जबकि 2025 और 2026 में 84 मैच प्रसारित करेगा. वहीं 2027 में 94 मैचों का प्रसारण करेगा. पिछले साल की तरह इस साल स्टार स्पोर्ट नेटवर्क आईपीएल मैचों का टीवी पर लाइव प्रसारण करेगा.

    Share:

    पाकिस्‍तान में पुलिस चौकी पर हुआ बड़ा हमला, DSP समेत 3 पुलिसकर्मियों की मौत, मुठभेड़ जारी

    Thu Mar 30 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। पाकिस्‍तान (Pakistan) में सुबह-सुबह ही खून-खराबे की खबर आ गई. यहां लकी मारवात (Lucky Marwat) में पुलिस चौकी (police station) पर बड़ा हमला (attack) हो गया. हमले में पुलिस बल की मदद के लिए जुटाए गए एक बख्तरबंद वाहन (APC) को उड़ा दिया गया, जिसमें DSP सहित कई पुलिसकर्मियों की जान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved